एचटी लाइन की चपेट में आई बस में लगी आग, 20 झुलसे; तीन गंभीर

सिडकुल जा रही एक बस इब्राहिमपुर मसाई गांव के पास एचटी लाइन की चपेट में आ गई। करंट लगने और आग से आठ श्रमिक झुलस गए। जबकि, इस दौरान मची अफरातफरी में 12 श्रमिकों को हल्की चोट आई हैं।

By BhanuEdited By: Publish:Tue, 25 Sep 2018 08:36 AM (IST) Updated:Wed, 26 Sep 2018 08:53 AM (IST)
एचटी लाइन की चपेट में आई बस में लगी आग, 20 झुलसे; तीन गंभीर
एचटी लाइन की चपेट में आई बस में लगी आग, 20 झुलसे; तीन गंभीर

रुड़की, [जेएनएन]: सड़क किनारे लटकी हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से एक बस में आग लग गई और उसमें सवार 20 लोग झुलस गए। इनमें से तीन की हालत नाजुक बनी हुई है। मामले लापरवाही को देखते हुए ऊर्जा निगम के अवर अभियंता को निलंबित कर दिया गया है। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने घटना का संज्ञान लेते हुए उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए हैं।

ऊर्जा निगम के डीजीएम ने लापरवाही बरतने पर अवर अभियंता को निलंबित कर दिया है। वहीं, ज्वालापुर विधायक ने ग्रामीणों के साथ धरना दिया और सीएम को पूरे मामले से अवगत कराया। सीएम ने पूरे मामले की जांच के लिए मुख्य अभियंता की अध्यक्षता में जांच कमेटी गठन और घायलों के उचित उपचार की व्यवस्था के निर्देश दिए हैं। 

उधर, देर शाम क्षेत्र पंचायत सदस्य भगवानपुर सुमन चौधरी की तहरीर पर कलियर थाना पुलिस ने ऊर्जा निगम के निलंबित जेई अतुल रावत, लाइनमैन गुलशेर और नीलकंठ फैक्ट्री के मालिक प्रदीप कुमार के खिलाफ लापरवाही बरतने का मुकदमा दर्ज कर लिया है।

कलियर थाना क्षेत्र के हलजौरा, इनायतपुर, बेलकी मसाई व इब्राहिमपुर मसाई के 100 से अधिक श्रमिक एलपेक्स कंपनी की सिडकुल स्थित धागा बनाने वाली फैक्ट्री में काम करते हैं। हलजौरा निवासी चालक मुकेश कुमार प्रतिदिन बस से श्रमिकों को ले जाता है। मंगलवार को वह बस से 53 श्रमिकों को बस में बैठाकर कंपनी जा रहा था। 

सुबह पांच बजे जब वह बस लेकर इब्राहिमपुर मसाई व हद्दीवाला गांव के बीच पहुंचा तो एक साइड में हाईटेंशन लाइन का तार लटक रहा था। जैसे ही उसने बस निकाली तो तार बस से उलझकर टूट गया। इसके साथ ही पूरी बस में करंट फैल गया और बस में आग लग गई। इससे वहां अफरातफरी मच गई। सवारियां बस के शीशे तोड़कर किसी तरह बाहर निकली। इसके साथ ही गांव के लोग भी मौके की ओर दौड़ पड़े। 

करंट व आग लगने की वजह से निशा उम्र 21, सोनू उम्र 22, निवासी इनायतपुर, राजू 25, दीपक 26 और रुचिन 25 निवासी मसाई कला और गुलफाम, सुलेमान व चालक मुकेश निवासी हलजौरा झुलस गए। घायलों को निजी वाहनों से रुड़की सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां से निशा की गंभीर हालत देखते हुए उसे मेरठ रेफर कर दिया। उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। सुलेमान व गुलफाम को भी हायर सेंटर भेजा गया है।

वहीं, घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने ऊर्जा निगम के खिलाफ प्रदर्शन किया। दोपहर के समय ज्वालापुर विधायक सुरेश राठौर ने ग्रामीणों के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर धरना दिया। उन्होंने पूरे मामले से मुख्यमंत्री को अवगत कराया। सीएम के संज्ञान लेने पर इस मामले में डीजीएम ने अवर अभियंता अतोल रावत को निलंबित कर दिया है। प्रधान के पति रविन्द्र सैनी ने निगम के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है।

यह भी पढ़ें: रुद्रपुर में कंफैक्शनरी की दुकान में आग लगने से लाखों का सामान जला

यह भी पढ़ें: दून और हरिद्वार में आग से लाखों का सामान जलकर राख

यह भी पढ़ें: कोटद्वार में भीषण आग से तीन मंजिला भवन और चार दुकान जली

chat bot
आपका साथी