मशीन लगाने के नाम पर 96 लाख की धोखाधड़ी Haridwar News

फैक्ट्री में मशीन लगाने के नाम पर बैंक से ली 96 लाख की रकम फैक्ट्री के दो साझेदारों ने हजम कर ली। इस मामले में बैंक अधिकारी ने महिला समेत दो लोगों पर धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया।

By BhanuEdited By: Publish:Tue, 04 Feb 2020 01:19 PM (IST) Updated:Tue, 04 Feb 2020 01:19 PM (IST)
मशीन लगाने के नाम पर 96 लाख की धोखाधड़ी Haridwar News
मशीन लगाने के नाम पर 96 लाख की धोखाधड़ी Haridwar News

रुड़की, जेएनएन। फैक्ट्री में मशीन लगाने के नाम पर बैंक से ली करीब 96 लाख की रकम फैक्ट्री के दो साझेदारों ने हजम कर ली। इस मामले में बैंक अधिकारी ने महिला समेत दो लोगों पर धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है।

भगवानुपर थाना क्षेत्र के सिकंदरपुर भैंसवाल गांव में एक ग्लास फैक्ट्री है। इस ग्लास फैक्ट्री के दो साझेदार हैं। इसमें एक साझेदार दिल्ली निवासी नूतन चंद्रा और दूसरे हरिद्वार निवासी सौरभ गौड़ है। दोनों ने पिछले साल ग्लास फैक्ट्री में मशीन लगाने के लिए रुड़की के बीटी गंज स्थित पीएनबी बैंक में लोन के लिए आवेदन किया था। इसके लिए इनकी तरफ से कोटेशन भी दी गई थी। 

18 जून 2019 में कंपनी को बैंक की तरफ से 95 लाख 89 हजार दो सौ पचास रुपये का लोन स्वीकृत किया गया। खाते से मशीन की खरीद के लिए 12 लाख रुपये की लिमिट रखी गई। आरोप है कि दोनों साझेदारों ने बैंक खाते से पूरी रकम निकाल ली, लेकिन फैक्ट्री के लिए मशीनों की खरीदारी नहीं की। 

हाल ही में बैंक के अधिकारी जब फैक्ट्री का निरीक्षक करने पहुंचे तो वहां पर मशीन नहीं मिली। इस पर बैंक अधिकारियों ने छानबीन की। आरोप है कि बैंक को मशीन खरीदने के लिए जो कोटेशन दी गई थी वह भी फर्जी निकली। इस मामले में पंजाब नेशनल बैंक बीएचईएल रानीपुर, हरिद्वार के शाखा प्रबंधक हरीश गुप्ता ने गंगनहर कोतवाली पुलिस को तहरीर दी। गंगनहर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राजेश साह ने बताया कि इस मामले में सौरभ गौड़ और नूतन चंद्रा पर मुकदमा दर्ज किया है। मामले की जांच की जा रही है। 

विदेश में नौकरी के नाम पर ढाई लाख की ठगी

टूर एंड ट्रैवलर्स कारोबारी से विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर ढाई लाख की ठगी की। ठगी की रकम रुड़की और भगवानपुर के व्यक्ति के खाते में जमा कराई गई थी। पीडि़त ने इस बावत रुड़की पहुंचकर पुलिस को इसकी जानकारी दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

बस्ती, उप्र निवासी विकास बस्ती जिले में टूर एंड ट्रैवलर्स का काम करता है। कुछ दिन पहले उसके संपर्क में एक व्यक्ति आया। उसने बताया कि वह कई लोगों की विदेश में नौकरी लगवा चुका है। उसने कारोबारी के परिवार के एक युवक की विदेश में नौकरी लगवाने की बात कही। 

यह भी पढ़ें: ज्वेलर्स से सोने की चेन ठगने वाला आरोपित गिरफ्तार Dehradun News

उसने विदेश में नौकरी का वीजा दिलाने के नाम पर ढाई लाख की रकम दो खातों में जमा कराई। इसके बाद आरोपित ने मोबाइल नंबर बंद कर दिया। इसी बीच कारोबारी को पता चला कि जिस खाते में रकम कराई गई थी। वह रकम गंगनहर कोतवाली क्षेत्र और भगवानपुर क्षेत्र के एक युवक के खाते में जमा कराई गई थी। यह जानकारी मिलने के बाद कारोबारी ने रुड़की गंगनहर कोतवाली पुलिस से खाता धारक पर कार्रवाई की मांग की। इंस्पेक्टर राजेश साह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें: कारोबारी के खाते से उड़ाए 1.47 लाख, सात बार में निकाली गई रकम

chat bot
आपका साथी