महिला ने गंगा में लगाई छलांग, रेस्‍क्‍यू से बची जान

अवसादग्रस्‍त एक महिला ने ऋषिकेश में गंगा नदी में छलांग लगी ली। वहां खड़े लोगों ने साहस दिखाकर उसकी जान बचाई।

By Gaurav KalaEdited By: Publish:Sun, 27 Nov 2016 06:10 PM (IST) Updated:Sun, 27 Nov 2016 06:12 PM (IST)
महिला ने गंगा में लगाई छलांग, रेस्‍क्‍यू से बची जान

ऋषिकेश, [जेएनएन]: मानसिक अवसाद से ग्रस्त एक महिला ने ऋषिकेश के रामझूला नाव घाट के समीप गंगा में छलांग लगा दी। आसपास मौजूद लोगों ने महिला को सकुशल बचा लिया।
जानकारी के अनुसार, शाम को रामझूला नाव घाट के समीप एक महिला ने गंगा में छलांग लगा दी। इस वक्त यहां काफी लोग मौजूद थे, महिला के गंगा में छलांग लगाने से यहां हड़कंप मच गया।

पढ़ें-युवक ने पैडल वोट किराए पर ली और झील में लगा दी छलांग
कुछ लोगों ने साहस दिखाते हुए गंगा में डूब रही महिला को बाहर निकाला। इसके बाद 108 आपात सेवा की मदद से महिला को राजकीय चिकित्सालय ऋषिकेश पहुंचाया गया। महिला ने अपना नाम भगवती (40 वर्ष) पत्नी शंकर गोस्वामी, निवासी चंद्रभागा चंद्रेश्वर नगर ऋषिकेश बताया।

पढ़ें: मामा नानी का ख्याल रखना, यह लिख छात्र ने लगाई फांसी
सूचना पाकर महिला का पुत्र महेश भी राजकीय चिकित्सालय पहुंचा। महेश ने बताया कि भगवती देवी पिछले कुछ समय से अवसादग्रस्त थी। महिला की हालत खतरे से बाहर है।

पढ़ें: काशीपुर में पेड़ पर बैठा था युवक, ट्रेन आई और आगे कूद गया

पढ़ें: टिहरी में स्कूल के कर्मचारी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

पढ़ें-पत्नी से फोन पर बढ़ा विवाद, पति ने जहर खाकर दे दी जान

पढ़ें-बीमारी से तंग आकर 70 साल की वृद्धा ने गंगा में लगाई छलांग, लापता

chat bot
आपका साथी