Khel Mahakumbh: अंडर-14 कबड्डी का खिताब विकासनगर और चकराता के नाम

जिला स्तरीय अंडर-14 कबड्डी प्रतियोगिता में विकासनगर ब्लॉक ने बालक और चकराता ने बालिका वर्ग का खिताब अपने नाम किया है।

By Edited By: Publish:Sun, 15 Dec 2019 08:35 PM (IST) Updated:Mon, 16 Dec 2019 04:36 PM (IST)
Khel Mahakumbh: अंडर-14 कबड्डी का खिताब विकासनगर और चकराता के नाम
Khel Mahakumbh: अंडर-14 कबड्डी का खिताब विकासनगर और चकराता के नाम

देहरादून, जेएनएन। तृतीय खेल महाकुंभ की जिला स्तरीय अंडर-14 कबड्डी प्रतियोगिता में विकासनगर ब्लॉक ने बालक और चकराता ने बालिका वर्ग का खिताब अपने नाम किया है। 

पवेलियन मैदान में चल रही प्रतियोगिता में रविवार को कबड्डी के अंडर-14 वर्ग के मुकाबले खेले गए। बालक वर्ग के पहले सेमीफाइनल में रायपुर ने कालसी को हराया। दूसरे सेमीफाइनल में विकासनगर ने चकराता को 33-11 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। इसके बाद खेले गए फाइनल में विकासनगर ने रायपुर को 27-5 से हराकर प्रथम स्थान हासिल किया। रायपुर को दूसरा और चकराता को तीसरा स्थान मिला। 
बालिका वर्ग के पहले सेमीफाइनल में विकासखंड कालसी ने सहसपुर को 17-14 से हराया। दूसरे सेमीफाइनल में चकराता ने रायपुर को 26-8 से शिकस्त दी। हार्डलाइन मुकाबले में सहसपुर ने रायपुर को 11-9 से हराकर तीसरा स्थान हासिल किया। इसके बाद खेले गए फाइनल में चकराता ने कालसी को 34-30 से हराकर खिताब जीता। फुटबॉल में सहसपुर और रायपुर अव्वल रविवार को फुटबॉल में अंडर-12 और अंडर-14 के मुकाबले हुए। 
अंडर-12 वर्ग के पहले मैच में विकासखंड सहसपुर ने रायपुर को 6-0 से शिकस्त दी। सहसपुर के लिए शुभम ने पहले, वंश ने सातवें व 20वें, कृष्णा ने 11वें, आयुष ने 15वें और संजय ने 22वें मिनट में गोल दागा। अंडर-14 वर्ग के पहले मैच में विकासखंड सहसपुर ने कालसी को 7-0 से हराया। विवेक ने दूसरे, राजीव ने 15वें, आर्यन ने 16वें, शाश्वत ने 18वें, आयुष ने 20वें व संजय ने 30वें मिनट में गोल किया। दूसरे मैच में रायपुर ने डोईवाला को 3-0 से हराया। हेमराज ने चौथे, 11वें व 15वें मिनट में गोल दागा। बलविंदर सिंह, रमेश राणा, अभिषेक पुंडीर, मिलन, सत्यप्रकाश, विमल रावत ने रेफरी की भूमिका निभाई।
chat bot
आपका साथी