Uttarakhand old age pension scam: समाज कल्याण विभाग ने मृतकों को भी बांट दी पेंशन

समाज कल्याण विभाग में करोड़ों रुपये के छात्रवृत्ति घोटाले की आंच अभी कम भी नहीं हुई कि विभाग में एक और गड़बड़झाला सामने आया है। मृतकों को भी 10.35 लाख रुपये की पेंशन बांट दी गई।

By BhanuEdited By: Publish:Wed, 11 Dec 2019 07:35 AM (IST) Updated:Wed, 11 Dec 2019 07:35 AM (IST)
Uttarakhand old age pension scam: समाज कल्याण विभाग ने मृतकों को भी बांट दी पेंशन
Uttarakhand old age pension scam: समाज कल्याण विभाग ने मृतकों को भी बांट दी पेंशन

देहरादून, राज्य ब्यूरो। समाज कल्याण विभाग में करोड़ों रुपये के छात्रवृत्ति घोटाले की आंच अभी कम भी नहीं हुई कि विभाग में एक और गड़बड़झाला सामने आया है। इस मर्तबा मामला बुजुर्गों को दी जाने वाली वृद्धावस्था पेंशन योजना से जुड़ा है। इसमें न सिर्फ नियमों को ताक पर रखकर अपात्रों को पेंशन दी गई, बल्कि मृतकों को भी 10.35 लाख रुपये की पेंशन बांट दी गई। विधानसभा के पटल पर रखी गई भारत के नियंत्रक एवं महालेखापरीक्षक (कैग) की रिपोर्ट में यह खुलासा हुआ है। कैग ने वृद्धावस्था पेंशन से जुड़े सभी मामलों की जांच की सरकार से सिफारिश की है।

राज्य में वर्ष 2015-16 से 2017-18 तक की अवधि में वृद्धावस्था पेंशन से जुड़े मामलों की कैग ने लेखा परीक्षा की। रिपोर्ट में उल्लेख है कि वृद्धजनों को पेंशन देने को तय दिशानिर्देशों व नियमों की अनदेखी हुई है। वृद्धावस्था पेंशन के लाभार्थियों की चयन प्रक्रिया कमियों से भरी थी। डेटाबेस में इनपुट व वैलिडेशन कंट्रोल की कमी के कारण बड़ी संख्या में भुगतान के प्रकरण लंबित थे।

चौंकाने वाली बात यह है कि मृतकों को भी पेंशन जारी हुई। चंपावत, पिथौरागढ़, ऊधमसिंहनगर जिलों के सर्वे का हवाला देते हुए रिपोर्ट में उल्लेख है कि 74 लाभार्थियों की मृत्यु के बारे में विभाग को सूचना नहीं थी। इनके जीवन प्रमाणपत्र की पुष्टि भी विभाग ने नहीं की। 

इन पेंशनरों की मृत्यु के बाद 78 माह तक पेंशन इनके बैंक खातों में जमा की गई। ये रकम 10.35 लाख रुपये है। ये भी पाया गया कि चार मृतकों के बैंक खातों से उनकी मृत्यु के बाद भी धनराशि निकाली गई। पेंशन डेटाबेस के सत्यापन में पता चला कि देहरादून, चंपावत में 614 प्रकरणों में 17.08 लाख का अधिक भुगतान हुआ।

अपात्रों को 4.18 करोड़ का भुगतान

रिपोर्ट के अनुसार सरकार ने पूर्व में निर्देश जारी किए थे जहां पति व पत्नी दोनों ही पेंशन को पात्र होंगे, वहां केवल एक को ही पेंशन स्वीकृत होगी और इसमें महिलाओं को प्राथमिकता मिलेगी। बावजूद इसके 2007-08 से 2017-18 के बीच 1147 मामलों में पति-पत्नी दोनों को पेंशन स्वीकृत कर मार्च 2018 तक भुगतान हुआ। इस प्रकार 4.18 करोड़ का अनियमित भुगतान किया गया।

ये भी खामियां

-अप्रैल 2011 से जनवरी 2018 तक 85 लाभार्थियों को दो बार पेंशन स्वीकृत, 20.87 लाख का दोहरा भुगतान।

-6703 लाभार्थियों को अक्टूबर 2016 से बकाया का नहीं हुआ भुगतान।

-अनुश्रवण एवं मूल्यांकन को राज्य व जिला स्तरीय समितियों का नहीं गठन। 

यह भी पढ़ें: Uttarakhand scholarship scam: छात्रवृत्ति घोटाले में एसआइटी ने एक नामी कॉलेज के प्रबंधन के पदाधिकारी को किया गिरफ्तार

अभी नहीं किया अवलोकन 

समाज कल्याण मंत्री यशपाल आर्य के मुताबिक, कैग रिपोर्ट का अभी अवलोकन नहीं किया है। यदि इसमें वृद्धावस्था पेंशन में कोई गड़बड़ी की बात आई है तो इसकी जांच कराई जाएगी।

यह भी पढ़ें: छात्रवृत्ति घोटाले में पांच और संस्थानों के खिलाफ मुकदमा दर्ज, पढ़िए पूरी खबर

chat bot
आपका साथी