टी20 मैच: रोमांचक मुकाबले में एक रन से जीता अफगानिस्‍तान

देहरादून के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में बांग्लादेश और अफगानिस्तान के बीच तीसरा टी-20 मैच में अफगानिस्‍तान ने रोमांचक मुकाबले में एक रन से जीत दर्ज की।

By Sunil NegiEdited By: Publish:Thu, 07 Jun 2018 09:27 AM (IST) Updated:Fri, 08 Jun 2018 02:14 PM (IST)
टी20 मैच: रोमांचक मुकाबले में एक रन से जीता अफगानिस्‍तान
टी20 मैच: रोमांचक मुकाबले में एक रन से जीता अफगानिस्‍तान

देहरादून, [जेएनएन]: आज देहरादून के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में बांग्लादेश और अफगानिस्तान के बीच तीसरा टी-20 मैच में अफगानिस्‍तान ने रोमांचक मुकाबले में एक रन से जीत दर्ज की। इससे पहले अफगानिस्तान की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी की।

टीम ने 20 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर 145 रन बनाए। अफगानिस्‍तान की ओर से समीउल्लाह शेनवारी ने सर्वाधिक 33 रन (28 गेंद) बनाए और नाबाद रहे। वहीं, बांग्‍लादेश की टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 144 रन ही बना  पाया।

बांग्‍लादेश की बल्‍लेबाजी

20वां ओवर: बांग्‍लादेश की टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 144 रन बनाए। 19वां ओवर: बांग्‍लादेश की टीम ने 19 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 137 रन बनाए। 18वां ओवर: बांग्‍लादेश की टीम ने 18 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 116 रन बनाए। 17वां ओवर: बांग्‍लादेश की टीम ने 17 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 113 रन बनाए। 16वां ओवर: बांग्‍लादेश की टीम ने 16 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 98 रन बनाए। 15वां ओवर: बांग्‍लादेश की टीम ने 15 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 91 रन बनाए। 14वां ओवर: बांग्‍लादेश की टीम ने 14 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 86 रन बनाए। 13वां ओवर: बांग्‍लादेश की टीम ने 13 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 76 रन बनाए। 12वां ओवर: बांग्‍लादेश की टीम ने 12 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 73 रन बनाए। 11वां ओवर: बांग्‍लादेश की टीम ने 11 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 68 रन बनाए। 10 वां ओवर: बांग्‍लादेश की टीम ने 10 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 60 रन बनाए। 9वां ओवर: बांग्‍लादेश की टीम ने 9 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 56 रन बनाए। 8वां ओवर: बांग्‍लादेश की टीम ने 8 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 47 रन बनाए। 7वां ओवर: बांग्‍लादेश की टीम ने 7 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 44 रन बनाए छठा ओवर: बांग्‍लादेश की टीम ने 6 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 36 रन बनाए। 5वां ओवर: बांग्‍लादेश की टीम ने 5वें ओवर में एक विकेट के नुकसान पर बनाए 31 रन। चौथा ओवर: बांग्‍लादेश की टीम ने 4 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर बनाए 18 रन तीसरा ओवर: बांग्‍लादेश की टीम ने तीन ओवर में एक विकेट के नुकसान पर बनाए 11 रन। दूसरा ओवर: बांग्‍लादेश की टीम ने दो ओवर में बनाए 11 रन। पहला ओवर: बांग्‍लादेश की टीम ने एक ओवर में चार रन बनाए।

अफगानिस्तान की बल्‍लेबाजी

20वां ओवर: अफगानिस्‍तान की टीम ने 6 विकेट के नुकसान पर 20 ओवर में बनाए  145 रन। 19वां ओवर: अफगानिस्‍तान की टीम ने 5 विकेट के नुकसान पर 19 ओवर में बनाए 142 रन। 18वां ओवर: अफगानिस्‍तान की टीम ने 4 विकेट के नुकसान पर 18 ओवर में बनाए 135 रन। 17वां ओवर: अफगानिस्‍तान की टीम ने 4 विकेट के नुकसान पर 17 ओवर में बनाए 121 रन। 16वां ओवर: अफगानिस्‍तान की टीम ने 4 विकेट के नुकसान पर 16 ओवर में बनाए 109 रन। 15वां ओवर: अफगानिस्‍तान की टीम ने 4 विकेट के नुकसान पर 15 ओवर में बनाए 107 रन। 14वां ओवर: अफगानिस्‍तान की टीम ने 3 विकेट के नुकसान पर 14 ओवर में बनाए 101 रन। 13वां ओवर: अफगानिस्‍तान की टीम ने 3 विकेट के नुकसान पर 13 ओवर में बनाए 95 रन। 12वां ओवर: अफगानिस्‍तान की टीम ने 2 विकेट के नुकसान पर 13 ओवर में बनाए 82 रन। 11वां ओवर: अफगानिस्‍तान की टीम ने 2 विकेट के नुकसान पर 11 ओवर में बनाए  73 रन। 10वां ओवर: अफगानिस्‍तान की टीम ने 2 विकेट के नुकसान पर 10 ओवर में बनाए  64 रन। 9वां ओवर: अफगानिस्‍तान की टीम ने 2 विकेट के नुकसान पर 9 ओवर में बनाए  59 रन। 8वां ओवर: अफगानिस्‍तान की टीम ने एक विकेट के नुकसान पर आठ ओवर में बनाए  56 रन। सातवां ओवर: अफगानिस्‍तान की टीम ने 7 ओवर में बिना किसी नुकसान के 51 रन बनाए। छठा ओवर: अफगानिस्‍तान की टीम ने बिना किसी नुकसान के 6 ओवर में 43 रन बनाए। पांचवां ओवर: अफगानिस्‍तान की टीम ने बिना किसी नुकसान के 5 ओवर में 35 रन बनाए। चौथा ओवर: अफगानिस्‍तान की टीम ने 4 ओवर में 34 रन बनाए। तीसरा ओवर: अफगानिस्‍तान की टीम ने 3 ओवर में 26 रन बनाए। दूसरा ओवर: अफगानिस्‍तान की टीम ने दूसरे ओवर में 20 रन बनाए।  पहला ओवर: अफगानिस्‍तान की टीम ने एक ओवर में 18 रन बनाए। 

अफगानिस्‍तान की टीम का पहला विकेट 55 रन पर, दूसरा विकेट 59 रन पर, तीसरा विकेट 95 रन पर, चौथा विकेट 101 रन पर, पांचवा विकेट 135 रन पर, जबकि छठा विकेट 142 रन पर गिरा।

यह भी पढ़ें: टी-20 मैच: अफगानिस्‍तान छह विकेट से जीता, सीरीज कब्‍जाई

यह भी पढ़ें: देहरादून में अगले सीजन में आइपीएल के प्रयास: राजीव मेहता

यह भी पढ़ें: अभ्यास मैच में अफगानिस्तान ने बांग्लादेश को आठ विकेट से हराया

chat bot
आपका साथी