हरिद्वार में 22 लाख की लूट में सफेद बाइक पर अटकी जांच, जानिए क्या है पूरा मामला

हरिद्वार में शराब कारोबारी के मैनेजर से 22 लाख की लूट के मामले में पुलिस की जांच सफेद रंग की अपाचे बाइक से आगे नहीं बढ़ पा रही है। 300 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरों की खाक छान ली गई है।

By Raksha PanthariEdited By: Publish:Sat, 03 Oct 2020 06:20 AM (IST) Updated:Sat, 03 Oct 2020 06:20 AM (IST)
हरिद्वार में 22 लाख की लूट में सफेद बाइक पर अटकी जांच, जानिए क्या है पूरा मामला
हरिद्वार में 22 लाख की लूट में सफेद बाइक पर अटकी जांच।

हरिद्वार, जेएनए। कनखल में शराब कारोबारी के मैनेजर से 22 लाख की लूट के मामले में पुलिस की जांच सफेद रंग की अपाचे बाइक से आगे नहीं बढ़ पा रही है। 300 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरों की खाक छानने के बाद पुलिस और एसओजी को सिर्फ इतना पता चला है कि बदमाश सफेद रंग की अपाची बाइक पर सवार थे। घटना रात में होने के चलते पुलिस को इससे ज्यादा कुछ पता नहीं चल रहा है। 

दरअसल, हरिद्वार जिले के कनखल में 13 सितंबर की रात शराब कारोबारी सागर जायसवाल के मैनेजर गयापाल पर फायरिंग कर बदमाशों ने 22 लाख रुपये की नगदी लूट ली थी। खुलासे के लिए पुलिस और एसओजी की पांच टीमें काम कर रही हैं। सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में बदमाश जगजीतपुर से होते हुए ज्वालापुर सुभाषनगर के रास्ते फरार होते दिखाई दिए हैं। पुलिस ने बाइक की पहचान और हुलिया जानने के लिए घटनास्थल से पीछे की तरफ सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली है, जिससे फुटेज से पता चला है कि बदमाश रानीपुर कोतवाली क्षेत्र के बैरियर नंबर छह स्थित ठेके पास से शराब कारोबारी के मैनेजर के पीछे लगे थे। 

यहां से पीछा करते हुए बदमाश कनखल पहुंचे और शक्तिनगर में लूट को अंजाम दिया। पुलिस ने ठेके के आस पास के कैमरे खंगाले तो बदमाश एक घंटे पहले ठेके के आस पास घूमते दिखे। कुछ कैमरों से यह भी पता चला है कि बदमाश सफेद रंग की अपाचे बाइक पर सवार थे। पुलिस तभी से सफेद रंग की अपाचे बाइक चलाने वालों की कुंडली खंगालने में जुटी है। 

यह भी पढ़ें: सर्राफा कारोबारी से लूट का हुआ पर्दाफाश, दो आरोपित गिरफ्तार; दो की तलाश जारी

हालांकि, एसओजी की टीमें मोबाइल लोकेशन से भी लूटकांड की गुत्थी सुलझाने में जुटी है। पर पुलिस को लग रहा है कि बाइक के सहारे बदमाशों तक आसानी से पहुंचा जा सकता है। इसके लिए पुलिस ने अपाचे बाइक के शोरूम पर भी संपर्क साधा है। एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय ने बताया कि 22 लाख रुपये की लूट में पुलिस टीमें काफी काम कर चुकी हैं। कुछ सुराग भी मिले हैं। बहुत जल्द बदमाशों को ढूंढ निकाला जाएगा। 

यह भी पढ़ें: सहारनपुर का मोस्ट वॉन्टेड अपराधी साथी संग चढ़ा पुलिस के हत्थे, ऐसे आया पकड़ में

chat bot
आपका साथी