ऑयल फैक्ट्री में आग से सारा सामान राख, फायर ब्रिगेड ने छह घंटे में पाया काबू Dehradun News

पटेलनगर स्थित रिफाइंड एंड मस्टर्ड ऑयल फैक्ट्री में सुबह करीब पौने चार बजे भीषण आग लग गई। इस हादसे में फैक्ट्री में रखा तकरीबन सारा सामान राख हो गया।

By Bhanu Prakash SharmaEdited By: Publish:Wed, 20 May 2020 08:39 AM (IST) Updated:Wed, 20 May 2020 08:39 AM (IST)
ऑयल फैक्ट्री में आग से सारा सामान राख, फायर ब्रिगेड ने छह घंटे में पाया काबू Dehradun News
ऑयल फैक्ट्री में आग से सारा सामान राख, फायर ब्रिगेड ने छह घंटे में पाया काबू Dehradun News

देहरादून, जेएनएन। पटेलनगर स्थित रिफाइंड एंड मस्टर्ड ऑयल फैक्ट्री में सुबह करीब पौने चार बजे भीषण आग लग गई। इस हादसे में फैक्ट्री में रखा तकरीबन सारा सामान राख हो गया। फायर ब्रिगेड की टीम ने छह घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस फैक्ट्री के पीछे बने फ्लैट्स में रहने वाले लोगों की सांसे घंटों तक थमी रहीं। हालांकि आग से किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई।

अग्निशमन अधिकारी अजरुन सिंह रांगड़ ने बताया कि सुबह चार बजे पटेलनगर औद्योगिक क्षेत्र में आग लगने की सूचना मिली थी। फायर ब्रिगेड की टीम दो वाहनों के साथ मौके पर पहुंची। सीओ सदर अनुज कुमार, पटेलनगर कोतवाली के इंस्पेक्टर सूर्यभूषण नेगी और बाजार चौकी इंचार्ज नवीन जोशी भी मौके पर पहुंचे। 

यहां संगम एग्रो इंडस्ट्रीज में भीषण आग लगी हुई थी। भीषण आग को देख फायर स्टेशन से और गाड़ियों को मौके पर बुलाया गया। फैक्ट्री के अंदर तेल के टिन रखे थे, जोकि तेजी से आग पकड़ रहे थे। धमाके के साथ बार-बार आग का बबंडर सा उठ रहा था। ऐसे में फायर ब्रिगेड की टीम ने छह टैंक पानी और 500 लीटर फोम का छिड़काव कर आग पर काबू पाया।

फैक्ट्री में होता था पैकिंग का काम

अग्निशमन अधिकारी ने बताया कि बाहर से तैयार हुआ रिफाइंड और मस्टर्ड तेल लाकर फैक्ट्री में पैकिंग की जाती थी। इसके अलावा फैक्ट्री में आटा चक्की भी थी। निचला तल तेल के टिन से भरा हुआ था, जबकि प्रथम तल में गत्ते रखे हुए थे, जिससे आग और तेज हो गई थी।

यह भी पढ़ें: जंगलों को आग से बचाने को वन विभाग ले रहा गब्बर सिंह का सहारा, पढ़िए खबर

खाली कराया आवासीय परिसर

इंस्पेक्टर सूर्यभूषण नेगी ने बताया कि भीषण आग देख पुलिस ने एहतियातन फैक्ट्री के आसपास के आवासीय क्षेत्र को खाली करा दिया। प्रथम दृष्टया शार्ट सर्किट के कारण आग लगने की बात सामने आ रही है। हालांकि आग लगने के कारणों की विस्तृत जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में 83 दिन में जंगल की आग की 18 घटनाएं, पढ़िए पूरी खबर

chat bot
आपका साथी