न्यूज बुलेटिनः रात नौ बजे तक की उत्तराखंड की पांच बड़ी खबरें

रात नौ बजे तक की उत्तराखंड की पांच बड़ी खबरें। जिसमें आपको हर वो बड़ी खबर मिलेगी, जो आपसे सरोकार रखती है।

By Raksha PanthariEdited By: Publish:Wed, 22 Nov 2017 08:54 PM (IST) Updated:Wed, 22 Nov 2017 08:58 PM (IST)
न्यूज बुलेटिनः रात नौ बजे तक की उत्तराखंड की पांच बड़ी खबरें
न्यूज बुलेटिनः रात नौ बजे तक की उत्तराखंड की पांच बड़ी खबरें

एक और महिला बनी बाघ का निवाला, गांव में दहशत

जेएनएन, देहरादून। पूर्णागिरि मार्ग से लगे शारदा वन रेंज के जंगल में बाघ ने एक और महिला को अपना निवाला बना लिया। दरअसल, दो महिलाएं चारा लेने गई थी। इस दौरान घात लगाए बैठे बाघ ने एक महिला पर हमला कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गर्इ। वहीं घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है। सूचना मिलते ही वन विभाग व पुलिस की टीम घटना स्थल पहुंचे। शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। 

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

2. दो साल में पहाड़ी राज्य उत्तराखंड ने झेले 38 छोटे भूकंप

जेएनएन, देहरादून। विकास और पर्यावरण दोनों में दोस्ती जरूरी है। विकास और पर्यावरण एक दूसरे के पूरक बनें, यह आज के परिदृश्य में जरूरी हो गया है। विकास कार्य ऐसे हों, जो आपदा प्रबंधन के मानकों को पूरा कर सकें। लोग सुरक्षित रहें, सरकार की यही चिंता और चिंतन है। यह बात मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने उत्तराखंड राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की ओर से आयोजित कार्यशाला में कही।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

3. अनफिट वाहनों को भी दे दिया जाता है फिट का सर्टिफिकेट

अंकुर अग्रवाल, देहरादून। प्रदेश में दुर्घटनाओं का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा, लेकिन वाहनों की फिटनेस जांच की 'जादुई छड़ी' छोड़ने को परिवहन विभाग तैयार नहीं। अधिकतर हादसों की तकनीकी जांच में वाहन अनफिट पाए जाते हैं, लेकिन हैरत देखिए कि परिवहन विभाग द्वारा उन्हें 'फिट' का प्रमाण पत्र मिला होता है। शायद यही है सांठगांठ का खेल। इसे रोकने के लिए 2009 में तत्कालीन भाजपा सरकार ने ऋषिकेश में ऑटोमेटेड टेस्टिंग लेन बनाने का प्रस्ताव मंजूर किया लेकिन सात साल बीतने के बाद भी इसका निर्माण अधूरा है। इस अंतराल में इसका बजट भी तीन करोड़ रुपये से बढ़कर दोगुना हो गया है। 

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

4. कुल्हाड़ी से मजदूर की हत्या का आरोपी गिरफ्तार

जेएनएन, द्वाराहाट। रतखाल गांव में ग्रामीण को कुल्हाड़ी से मार डालने के आरोपी को राजस्व पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी को पांडवखोली मार्ग पर दबिश देकर दबोच लिया। हत्यारोपी को गुरुवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

5. ट्रेन की चपेट में आया अधेड़, मौत

जेएनएन, काशीपुर। काशीपुर में एक अधेड़ की ट्रेन से कटकर मौत हो गर्इ। हादसा उस वक्त हुआ जब अधेड़ जानवरों को खेत से चारा खिलाने लेकर गया था। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया।  

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

उत्तराखंड की खबरों के लिए यहां क्लिक करें  

chat bot
आपका साथी