सभी ज्वेलर्स को वॉट्सएप ग्रुप से जोड़ेगी पुलिस, जानिए वजह

ज्वेलरी शॉप में हुई लूट की वारदात को देखते हुए शहर के सभी सर्राफा कारोबारियों को वॉट्सएप ग्रुप से जोड़ने की पहल की गई है।

By Edited By: Publish:Sun, 21 Apr 2019 08:00 PM (IST) Updated:Mon, 22 Apr 2019 02:18 PM (IST)
सभी ज्वेलर्स को वॉट्सएप ग्रुप से जोड़ेगी पुलिस, जानिए वजह
सभी ज्वेलर्स को वॉट्सएप ग्रुप से जोड़ेगी पुलिस, जानिए वजह

देहरादून, जेएनएन। सरस्वती विहार स्थित ज्वेलरी शॉप में हुई लूट की वारदात को देखते हुए शहर के सभी सर्राफा कारोबारियों को वॉट्सएप ग्रुप से जोड़ने की पहल की गई है। बीते दिनों देहरादून में बढ़ते अपराध को देखते हुए आइजी गढ़वाल ने जनपद पुलिस को अपराध नियंत्रण के लिए कई उपाय सुझाए थे, जिसे एसपी सिटी श्वेता चौबे ने रविवार को बैठक कर शहर के थानेदारों के साथ साझा किया। साथ ही कहा कि इन निर्देशों के अनुपालन में शिथिलता कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। 

थानेदारों को संबोधित करते हुए एसपी सिटी ने कहा कि शहर के सभी ज्वेलरी शॉप के मालिकों से व्यक्तिगत रूप से संपर्क कर उनके मोबाइल नंबर एकत्रित किए जाएं और उनके यहां लगे सीसीटीवी की गुणवत्ता को भी जांचा जाए। मोबाइल नंबरों से एक वाट्सएप गु्रप बनाया जाएगा, जिससे आपात स्थिति में तत्काल मदद पहुंचाने और संदिग्धों के बारे में सूचनाओं का आदान-प्रदान करने में मदद मिलेगी। इसके साथ ही वरिष्ठ नागरिकों की भी सूची तैयार की जाए, ताकि उनकी समस्याओं का आसानी से निस्तारण किया जा सके। एसपी सिटी ने शहर में लगे एटीएम और वहां नियुक्त गार्ड के बारे में पूरी जानकारी थाने में रखने को कहा। साथ ही यह भी कहा कि जिन एटीएम पर गार्ड नहीं हैं, वहां के बैंक मैनेजर से संपर्क कर तत्काल गार्ड तैनात कराए जाएं। ऐसे एटीएम पर यदि कैमरे सही नहीं हैं तो उन्हें तब तक के लिए बंद करा दिया जाए, जब तक वहां सुरक्षा के पूरे उपाय नहीं हो जाते। बैंकों के बाहर घूमने वाले संदिग्धों, स्कूल-कॉलेज के आसपास घूमने वाले असामाजिक तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने को भी कहा गया। चेकिंग के दौरान गाड़ियों की डिक्की अनिवार्य रूप से चेक की जाए। 

आइएसबीटी पर महिला यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए वहां का निरीक्षण किया जाए। मादक पदार्थों की तस्करी लिप्त तत्वों के बारे में गोपनीय जानकारी जुटाकर कड़ी कार्रवाई की जाए।

यह भी पढ़ें: दिव्यांग पेंशन के नाम पर ऐंठे दस हजार, दस्तावेज भी गायब

यह भी पढ़ें: जमीन का फर्जीवाड़ा कर 2.28 करोड़ का लिया लोन, मुकदमा दर्ज

यह भी पढ़ें: एटीएम कार्ड बदलकर मिल कर्मचारी के खाते से उड़ाए 25 हजार

chat bot
आपका साथी