हरिद्वार में पंजाब नेशनल बैंक में सामने आया 13.60 लाख का गबन, मुकदमा दर्ज

लक्सर में पीएनबी बैंक की गोवर्धनपुर शाखा में 13.60 लाख के गबन का मामला सामने आया है। इस मामले में तत्कालीन शाखा प्रबंधक पर लाखों रुपये के ऋण जारी कर गबन का आरोप है।

By Raksha PanthariEdited By: Publish:Wed, 22 Jul 2020 05:11 PM (IST) Updated:Wed, 22 Jul 2020 05:11 PM (IST)
हरिद्वार में पंजाब नेशनल बैंक में सामने आया 13.60 लाख का गबन, मुकदमा दर्ज
हरिद्वार में पंजाब नेशनल बैंक में सामने आया 13.60 लाख का गबन, मुकदमा दर्ज

देहरादून, जेएनएन। हरिद्वार जिले के लक्सर में पंजाब नेशनल बैंक की गोवर्धनपुर शाखा में 13.60 लाख के गबन का मामला सामने आया है। इस मामले में तत्कालीन शाखा प्रबंधक पर फर्जी खाते खोलकर इन खातों पर लाखों रुपये के ऋण जारी कर गबन का आरोप है। शाखा प्रबंधक के स्थानांतरण के बाद मामला उजागर हुआ। आरोपित पर इससे पहले श्रीनगर में भी 56 लाख के गबन के आरोप में मुकदमा दर्ज है। वर्तमान में वह निलंबित है। वर्तमान वरिष्ठ शाखा प्रबंधक की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

पीएनबी गोवर्धनपुर शाखा में अनूप बिंडोला जुलाई 2019 से सितंबर 2019 तक शाखा प्रबंधक के पद पर तैनात रहा था। आरोप है कि अनूप बिंडोला ने जुलाई-अगस्त 2019 के दौरान शाखा में फर्जी खाते खोले। इसके बाद इन खातों पर लोन पास किए गए तथा खातों में लोन की धनराशि ट्रांसफर कर गबन कर ली गई। बैंक में ऑडिट के दौरान मामला सामने आने पर अनूप को निलंबित कर दिया गया। वर्तमान वरिष्ठ शाखा प्रबंधक राजेंद्र प्रसाद ने जब इन खातों की जांच की तो पता चला कि इन खातों की कोई केवाईसी जमा नहीं की गई और खातों में 13.60 लाख रूपये लोन के रूप में ट्रांसफर कर गबन कर लिए गए। मामला पता चलने के बाद बैंक अधिकारियों में हड़कंप मच गया। इसके बाद मामले की विभागीय जांच की जा रही थी। अनूप बिंडोला को निलंबित कर दिया गया।

वर्तमान शाखा प्रबंधक राजेंद्र प्रसाद ने खानपुर थाना पुलिस को तहरीर दी। खानपुर थानाध्यक्ष पीडी भट्ट ने बताया की प्रारंभिक जांच में सामने आया कि तत्कालीन शाखा प्रबंधक अनूप बिंडोला पर इससे पूर्व श्रीनगर गढ़वाल में तैनाती के दौरान भी 56 लाख 4 हजार रुपये के गबन के आरोप में मुकदमा दर्ज है। गोवर्धनपुर शाखा में गबन के मामले में भी आरोपित अनूप बिंडोला के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की गहनता से जांच की जा रही है।

कई अन्य पर भी गिर सकती है गाज

पीएनबी गोवर्धनपुर में गबन के मामले में अन्य कर्मचारियों पर भी कार्रवाई की गाज गिर सकती है। पुलिस व बैंक अधिकारियों का मानना है कि शाखा प्रबंधक के लिए अकेले ही खाते खोलने से लेकर इन खातों पर लोन देना मुमकिन नहीं हैं। ऐसे में अन्य कर्मचारियों की भूमिका की भी जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें: ठगी के आरोपित सोहेल पर दर्ज हो सकता है एक और मुकदमा

इससे पहले भी सामने आ चुके हैं मामले

लक्सर क्षेत्र में पीएनबी की शाखाओं में पहले भी वित्तीय घोटाले सामने आ चुके हैं। इससे पहले लक्सर शाखा में एक कैशियर ने लाखों रुपये का गबन किया था। पिछले दिनों ही बैंक की निरंजनपुर शाखा में एक कर्मचारी ने खाताधारकों के खातों से पैसे ट्रांसफर कर 56 लाख का घपला किया था। अब गोवर्धनपुर शाखा में एक ओर ऐसा ही मामला सामने आया है। 

यह  भी पढ़ें: झांसा देकर 12 लाख रुपये की ठगी करने वाले गिरोह का फरार आरोपित गिरफ्तार

chat bot
आपका साथी