हाइवे पर आ पहुंचे गजराज, थम गई राहगीरों की सांसे

राष्ट्रीय राजमार्ग पर करीब एक घंटे यातायात पूरी तरह बंद रहा। कारण एक गजराज सड़क पर खड़े हो गए। घबराए राहगीरों की सांसे अटकी रही।

By Gaurav KalaEdited By: Publish:Thu, 26 Jan 2017 10:51 AM (IST) Updated:Fri, 27 Jan 2017 06:35 AM (IST)
हाइवे पर आ पहुंचे गजराज, थम गई राहगीरों की सांसे
हाइवे पर आ पहुंचे गजराज, थम गई राहगीरों की सांसे

कोटद्वार, [जेएनएन]: नजीबाबाद-बुआखाल राष्ट्रीय राजमार्ग पर करीब एक घंटे यातायात पूरी तरह बंद रहा। यातायात बंद होने का जिम्मेदार एक हाथी रहा, जो कि कोटद्वार-दुगड्डा के मध्य राष्ट्रीय राजमार्ग पर सड़क के बीचों-बीच खड़ा था।

जानकारी के अनुसार, बीती शाम बारिश न होने के कारण जंगलों में जानवरों को पानी की किल्लत हो रही है, जिस कारण हाथियों का झुंड जंगल से बाहर निकल खोह नदी के ईद-गिर्द मंडरा रहे हैं।

यह भी पढ़ें: धनौरी में हाथियों का उत्पात, खेत में खड़ी फसल रौंदी

इसी क्रम में पौड़ी जनपद के कोटद्वार में शाम हाथियों के एक झुंड में शामिल एक हाथी राष्ट्रीय राजमार्ग पर चहल-कदमी करने निकला। हाथी के राष्ट्रीय राजमार्ग पर उतरते ही राष्ट्रीय राजमार्ग पर वाहनों की आवाजाही ठप हो गई।

यह भी पढ़ें: 12 हाथियों ने पांच घंटे तक घेरकर रखा दूरदर्शन केंद्र

हाथी राष्ट्रीय राजमार्ग पर करीब डेढ़-दो किमी. तक चला व इस दौरान वाहन चालकों में भगदड़ मची रही। बाद में हाथी स्वयं ही जंगल की ओर चला गया।

यह भी पढ़ें: हाथियों ने तोड़े दुकानों के शटर, खेत में खड़ी फसल रौंदी

chat bot
आपका साथी