सुगम यात्रा का संदेश देने के लिए विधायक कर्णवाल बाइक से केदारनाथ रवाना

झबरेड़ा के भाजपा विधायक देशराज कर्णवाल बाइक से केदारनाथ के लिए रवाना हुए हैं। वे इसके जरिए सुगम यात्रा का संदेश देना चाहते हैं।

By Raksha PanthariEdited By: Publish:Fri, 17 May 2019 06:34 PM (IST) Updated:Fri, 17 May 2019 06:34 PM (IST)
सुगम यात्रा का संदेश देने के लिए विधायक कर्णवाल बाइक से केदारनाथ रवाना
सुगम यात्रा का संदेश देने के लिए विधायक कर्णवाल बाइक से केदारनाथ रवाना

रुड़की, जेएनएन। पिछले दिनों अपनी ही पार्टी के खानपुर से विधायक कुंवर प्रणव चैंपियन के साथ विवादों को लेकर सुखियों में रहे झबरेड़ा के भाजपा विधायक देशराज कर्णवाल एक बार फिर चर्चा में हैं, लेकिन अलग कारणों से। वह बाइक से केदारनाथ के लिए रवाना हुए। उन्होंने कहा कि 'इस यात्रा के जरिये मैं संदेश देना चाहता हूं कि बाबा केदार की यात्रा बेहद सुगम है।'

शुक्रवार को केदारनाथ रवाना होने से पहले मीडिया से बातचीत में कर्णवाल ने कहा कि देश में एक बार फिर मोदी सरकार बनने जा रही है। त्रिवेंद्र सरकार की सराहना करते हुए कहा कि प्रदेश में तेजी से विकास कार्य हो रहे हैं। 

उन्होंने कहा कि प्रदेश में चार धाम यात्रा पहले से काफी सुगम हो गई है। बाद में वह समर्थकों के साथ तीन बाइकों के काफिले के साथ रवाना हुए। इस मौके पर झबरेड़ा नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष डॉ. गौरव चौधरी भी मौजूद थे।

यह भी पढ़ें: Chardham Yatra: एक लाख पार कर गया यात्रियों का आंकड़ा

यह भी पढ़ें: चारधाम यात्रा में जीएमवीएन ने दस दिन में की इतनी कमाई, जानिए

यह भी पढ़ें: हिंदुओं की आस्था का केंद्र पवित्र कैलास बनेगा विश्व धरोहर, यूनेस्को की मंजूरी

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी