Coronavirus: देहरादून में संक्रमित सबसे ज्यादा, मगर संक्रमण दर नौ जिलों से कम

देहरादून में कोरोना संक्रमितों की संख्या भले ही सबसे ज्यादा हो मगर राहत की बात यह है कि यहां कोरोना की रफ्तार प्रदेश के नौ जिलों से कम है।

By Sunil NegiEdited By: Publish:Mon, 29 Jun 2020 09:36 AM (IST) Updated:Mon, 29 Jun 2020 09:36 AM (IST)
Coronavirus: देहरादून में संक्रमित सबसे ज्यादा, मगर संक्रमण दर नौ जिलों से कम
Coronavirus: देहरादून में संक्रमित सबसे ज्यादा, मगर संक्रमण दर नौ जिलों से कम

देहरादून, विजय मिश्रा। राजधानी दून में कोरोना संक्रमितों की संख्या भले ही सबसे ज्यादा हो, मगर राहत की बात यह है कि यहां कोरोना की रफ्तार प्रदेश के नौ जिलों से कम है। इस मामले में सिर्फ तीन जिले ही राजधानी से बेहतर स्थिति में हैं। प्रदेश में शनिवार तक हुए सैंपलों की जांच में यह परिणाम सामने आया है। दून में लिए गए सैंपलों में औसतन 3.97 फीसद संक्रमण मिला है। इसकी एक वजह प्रशासन की सतर्कता रही। जबकि प्रदेश के चार जिलों में यह आंकड़ा छह से ऊपर, एक में पांच से ऊपर और तीन में चार से ऊपर है। वहीं, टिहरी में तो 11 फीसद से भी ज्यादा सैंपलों में संक्रमण मिला है। 

प्रदेश में कोरोना का पहला मामला 15 मार्च को देहरादून में ही सामने आया था। तब यहां वन अनुसंधान संस्थान (एफआरआइ) में एक प्रशिक्षु आइएफएस संक्रमित मिला था। इसके बाद दो और प्रशिक्षु आइएफएस संक्रमित मिले तो प्रशासन ने एहतियात के तौर पर एफआरआइ परिसर को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया। 28 दिन तक परिसर में किसी के भी प्रवेश और यहां से बाहर जाने पर प्रतिबंध लगाए जाने का असर सकारात्मक रहा। इसके बाद दून में जहां-जहां कोरोना के मामले मिले, वहां प्रशासन ने कंटेनमेंट जोन बनाकर संक्रमण को सीमित कर दिया। इसी का नतीजा है कि आज दून कोरोना संक्रमितों की संख्या के मामले में भले ही प्रदेश में टॉप पर हो, मगर संक्रमण दर राज्य की औसत दर से काफी नीचे है।

जिलेवार जांच में संक्रमित मिले सैंपल (फीसद में)

जिला-------------संक्रमण  चमोली-----------3.00 यूएसनगर-------3.43 हरिद्वार---------3.71 देहरादून---------3.97 पिथौरागढ़-------4.01 उत्तरकाशी------4.44 रुद्रप्रयाग--------4.50 चंपावत----------5.15 पौड़ी-------------6.14 अल्मोड़ा---------6.46 नैनीताल---------6.62 बागेश्वर----------6.74 टिहरी------------11.61

24 फीसद केस अकेले दून में 

प्रदेश में अब तक सामने आए कोरोना संक्रमितों में अकेले 24 फीसद मरीज दून में मिले हैं। यहां फिलहाल 677 कोरोना संक्रमित हैं। जबकि जांच 17963 सैंपल की हो चुकी है। संक्रमण के मामले में 468 मरीजों के साथ दूसरा नंबर नैनीताल का है। वहीं, पूरे राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 2823 है। 

सबसे ज्यादा मौतें भी दून में 

उत्तराखंड में अब तक 38 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है। इनमें भी 21 मौतें (55.26 फीसद) अकेले देहरादून में हुई हैं। हालांकि, इनमें से अधिकांश मरीज पहले ही किसी न किसी गंभीर बीमारी से पीडि़त थे।

72.38 फीसद मरीज हो चुके ठीक

राजधानी के लिए राहत की बात यह भी है कि यहां अब तक मिले संक्रमितों में  490 यानी 72.38 फीसद मरीज पूरी तरह ठीक हो चुके हैं। इस लिहाज से दून का रिकवरी रेट भी राज्य के औसत रिकवरी रेट से अच्छा है। राज्य में अब तक 71.48 फीसद कोरोना के मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।

यह भी पढ़ें: Uttarakhand Coronavirus Update: उत्तराखंड में कोरोना वायरस के 32 नए मामले, एक की मौत

सप्ताहभर में ऐसे चढ़ा रिकवरी रेट 22 जून--------------63.34 23 जून--------------63.32 24 जून--------------65.84 25 जून--------------65.33 26 जून--------------66.86 27 जून--------------68.51 28 जून--------------71.48

यह भी पढ़ें: Coronavirus: उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज और परिवार ने दी कोरोना को मात

chat bot
आपका साथी