पीएनबी घोटाले को लेकर कांग्रेस ने फूंका केंद्र सरकार का पुतला

पंजाब नेशनल बैंक में घोटाले के खिलाफ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार का पुतला फूंका। साथ ही सरकार पर घोटालेबाज नीरव मोदी को संरक्षण देने का आरोप लगाया।

By BhanuEdited By: Publish:Sat, 17 Feb 2018 01:40 PM (IST) Updated:Sat, 17 Feb 2018 08:44 PM (IST)
पीएनबी घोटाले को लेकर कांग्रेस ने फूंका केंद्र सरकार का पुतला
पीएनबी घोटाले को लेकर कांग्रेस ने फूंका केंद्र सरकार का पुतला

ऋषिकेश, [जेएनएन]: पंजाब नेशनल बैंक में हुए 11 हजार करोड़ों रुपये के घोटाले के खिलाफ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार का पुतला फूंकते हुए सरकार पर घोटालेबाज नीरव मोदी को संरक्षण देने का आरोप लगाया। 

रेलवे रोड स्थित कांग्रेस भवन के समीप एकत्र कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार का पुतला फूंक कर नारेबाजी की। कांग्रेस के जिलाध्यक्ष जयेंद्र रमोला ने कहा कि पंजाब नैशनल बैंक में 11000 करोड रुपये का घोटाला हुआ। घोटाले का मुख्य आरोपी नीरव मोदी प्रधानमंत्री का करीबी रहा है।

उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार इन घोटालेबाजों के खिलाफ कार्यवाही करने के बजाए इन्हें सरक्षण दे रही है। इस मौके पर विमला रावत, मधु जोशी, मदन मोहन शर्मा, उमा देवी, वीरेंद्र सजवाण, हरिराम, नंदकिशोर जाटव, किशोरी गौड़ आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें: पेयजल योजना के समीप सीवर की गंदगी डालने के खिलाफ प्रदर्शन

यह भी पढ़ें: पीएनबी घोटाले से तार जुड़ने पर गीतांजली ज्वेलर्स के ठिकानों पर छापे

chat bot
आपका साथी