Move to Jagran APP

पेयजल योजना के समीप सीवर की गंदगी डालने के खिलाफ प्रदर्शन

नगर क्षेत्र के ठूलीगाड पेयजल योजना के निकट सीवर की गंदगी छोड़ने के खिलाफ सीमांत यूथ मोर्चा कार्यकर्ताओं ने एमईएस के खिलाफ प्रदर्शन किया।

By BhanuEdited By: Published: Sat, 17 Feb 2018 12:45 PM (IST)Updated: Sat, 17 Feb 2018 12:45 PM (IST)
पेयजल योजना के समीप सीवर की गंदगी डालने के खिलाफ प्रदर्शन

पिथौरागढ़, [जेएनअन]: नगर क्षेत्र के ठूलीगाड पेयजल योजना के निकट सीवर की गंदगी छोड़ने के खिलाफ सीमांत यूथ मोर्चा कार्यकर्ताओं ने एमईएस के खिलाफ प्रदर्शन किया। इस दौरान एमईएस के अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की गई। साथ ही विभाग का पुतला भी फूंका। 

सीयूमो के जिलाध्यक्ष जर्नादन पंत के नेतृत्व में सिमलगैर बाजार में एकत्रित कार्यकर्ताओं ने एमईएस पर पेयजल योजना में सीवर डालने का आरोप लगाया। साथ ही कहा कि इससे शहर के लोग प्रदूषित पानी पी रहे हैं। 

उन्होंने कहा कि जनता पिछले तीन माह से शासन-प्रशासन को इस समस्या से अवगत करा रही है। मामले को संज्ञान में लेते हुए एमईएस के ठेकेदार पर कार्रवाई हुई, जबकि एमईएस के अधिकारी इसके लिए जिम्मेदार हैं। ऐसे में उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। 

प्रदर्शनकारियों ने कहा कि सीवर लाईन एमएच की थी। ठूलीगाड़ योजना के इंचार्ज और कासनी पंप के इंचार्ज भी इसमें बराबर के दोषी हैं। उनके खिलाफ भी कड़ी कानूनी कार्रवाई की जानी चाहिए। इस कृत्य को जनता के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ बताते उन्होंने कहा कि इसे किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। 

इस मौके पर सरकार पर भी इस गंभीर मसले में अभी तक कोई भी ठोस कदम नहीं उठाए जाने का आरोप लगाया। चेतावनी दी गई कि जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की तो सीयूमो नगर की जनता को साथ लेकर उग्र आंदोलन छेड़ देगा। 

प्रदर्शन करने वालो में राहुल खत्री, सुरेश जोशी, नवीन शर्मा, लक्ष्मण बिष्ट, टिकेंद्र कुमार, सुनील पुनेठा, शंकर राम, कैलाश कठायत, धर्मेंद्र भट्ट, कृपाल सामंत, ललित रावत, हरीश कुमार, संजय कुमार, गौतम लोहनी, विरेंद्र भंडारी, राजू जोशी आदि  ने शामिल थे। 

यह भी पढ़ें: देहरादून की सांसों पर भारी सहारनपुर चौक की हवा

यह भी पढ़ें: दून के इस चौक पर मानक से चार गुना ज्यादा वायु प्रदूषण

यह भी पढ़ें: दून की नहीं रही शुद्ध आबोहवा, सबसे अधिक प्रदूषित शहरों में शामिल


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.