यूटीयू में नकल करते पकड़े गए 16 छात्र, हुई ये कार्रवाई

उत्तराखंड तकनीकी विश्वविद्यालय से संबद्ध रुड़की और भगवानपुर स्थित दो कॉलेजों में विवि उड़नदस्ते ने कुलसचिव के नेतृत्व में 16 छात्रों को नकल करते हुए रंगे हाथों पकड़ा।

By Edited By: Publish:Fri, 21 Dec 2018 07:50 PM (IST) Updated:Sat, 22 Dec 2018 06:58 PM (IST)
यूटीयू में नकल करते पकड़े गए 16 छात्र, हुई ये कार्रवाई
यूटीयू में नकल करते पकड़े गए 16 छात्र, हुई ये कार्रवाई

देहरादून, जेएनएन। उत्तराखंड तकनीकी विश्वविद्यालय (यूटीयू) की सेमेस्टर परीक्षाओं के दौरान विवि से संबद्ध रुड़की और भगवानपुर स्थित दो कॉलेजों में विवि उड़नदस्ते ने कुलसचिव के नेतृत्व में 16 छात्रों को नकल करते हुए रंगे हाथों पकड़ा। पकड़े गए छात्रों की परीक्षा कॉपियों को सील कर दिया गया है। 

यूटीयू की कुलसचिव डॉ. अनीता रावत ने बताया कि बीते गुरुवार को सुबह साढ़े नौ बजे से 12.30 बजे की प्रथम पाली के दौरान रुड़की स्थित बलवंत सिंह मुखिया कॉलेज में विभिन्न विषयों की विषम सेमेस्टर परीक्षा में कुछ छात्र नकल कर रहे थे। एकाएक उड़न दस्ते ने छापा मारकर 14 छात्रों को रंगेहाथों नकल करते हुए पकड़ लिया। उड़नदस्ते ने सभी छात्रों की कापियों को नकल की पर्चियों सहित सील कर यूटीयू के लिए भेज दिया है। 

कुछ देर बाद इसी उड़नदस्ते ने भगवानपुर स्थित क्वॉन्टम ग्रुप ऑफ कॉलेज में औचक निरीक्षण किया। यहां एक कक्ष में दो छात्र नकल करते धरे गए। टीम ने दोनों छात्रों की कापियों को भी सील कर अपने कब्जे में ले लिया। दोनों कॉलेजों में परीक्षा कक्ष में मौजूद स्टाफ को भी चेतावनी दी गई। कुलसचिव ने बताया कि सील की गई कापियां विवि की ओर से गठित की जाने वाली जांच कमेटी के समक्ष रखी जाएंगी। 

जांच टीम इस बात को सुनिश्चित करेगी कि नकल का मामला नियम के अनुसार किस स्तर का उल्लंघन है। उसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि 18 दिसंबर से यूटीयू की विषम सेमेस्टर की परीक्षा पूरे प्रदेश के 50 सेंटरों में आयोजित की जा रही हैं, जो सात जनवरी, 2019 तक चलेगी। विवि प्रशासन की ओर से छह-छह अधिकारियों को उड़न दस्ते की टीम में शामिल किया गया है। 

उन्होंने बताया कि एक कॉलेज की ओर से सेमेस्टर परीक्षा में सीसीटीवी कैमरे का प्रयोग नहीं करने का मामला सामने आया, लेकिन शुक्रवार को उस संस्थान में परीक्षा सीसीटीवी की निगरानी में हुई। संस्थान से स्पष्टीकरण मांगा जा रहा है। परीक्षा में पूर्ण पारदर्शिता बरतने के निर्देश पहले ही दिए जा चुके हैं। नकल जैसे मामले में त्वरित कार्रवाई अमल में लाने की जिम्मेदारी संबंधित संस्थान की है। अन्यथा यूटीयू अपने स्तर पर कड़ी कार्रवाई करेगा।

यह भी पढ़ें: एसआइटी जांच में तीन और शिक्षकों के प्रमाण पत्र मिले फर्जी

यह भी पढ़ें: फर्जी प्रमाणपत्र पर सीबीआइ के शिकंजे में उप्र के 134 शिक्षक

chat bot
आपका साथी