एकलव्य ने जड़ा देहरादून में सबसे तेज शतक, जसकरण ने दिया साथ

एकलव्य ने 47 गेंदों में 16 छक्के व सात चौके लगाकर 132 रन बनाए। उन्होंने 37 गेंद में अपना शतक पूरा किया। जो कि देहरादून में यह सबसे तेज शतक है।

By BhanuEdited By: Publish:Wed, 27 Jun 2018 09:20 AM (IST) Updated:Thu, 28 Jun 2018 05:16 PM (IST)
एकलव्य ने जड़ा देहरादून में सबसे तेज शतक, जसकरण ने दिया साथ
एकलव्य ने जड़ा देहरादून में सबसे तेज शतक, जसकरण ने दिया साथ

देहरादून, [जेएनएन]: द्वितीय क्रांति देवी मेमोरियल अंडर 16 सैफरॉन लीफ चैम्पियन ट्रॉफी में एसीए ने सलामी बल्लेबाजों की शतकीय पारी की बदौलत एनसीए को 210 रनों से हराकर अगले दौर में प्रवेश किया।

इस मैच में एकलव्य ने 47 गेंदों में 16 छक्के व सात चौके लगाकर 132 रन बनाए। उन्होंने 37 गेंद में अपना शतक पूरा किया। जो कि देहरादून में यह सबसे तेज शतक है। वहीं जसकरण ने 61 गेंदों में पांच छक्के व 14 चौके की मदद से 102 रन बनाए।

शिवालिक कॉलेज में चल रहे द्वितीय क्रांति देवी मेमोरियल अंडर 16 चैम्पियन ट्रॉफी में एसीए और एनसीए के बीच मुकाबला खेला गया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी एसीए के बल्लेबाजों ने तूफानी पारी खेल एनसीए को जीत के लिए 353 रनों की चुनौती दी। एनसीए के गेंदबाज नरेंद्र व अखिलेश ने एक-एक विकेट चटकाए। 

जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी एनसीए की टीम बडे लक्ष्य के दवाब में आकर मात्र 143 रनों पर सिमट गई। एनसीए के पवन ने सर्वाधिक 45, अखिलेश ने 29, अजय ने 25 व प्रिंस ने 17, रन बनाए। टीम के चार बल्लेबाज अपना खाता भी नहीं खोल पाए। एसीए के गेंदबाज अमन ने चार, आदित्य व एकलव्य ने दो-दो विकेट चटकाए।

वहीं प्रतियोगिता का  दूसरा मुकाबला जीएसआर और आरआर पाल एकेडमी के बीच खेला गया। आरआर पाल एकेडमी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवरों में सात विकेट गवाकर 200 रन बनाए। रोहन ने 59 और आकाश ने 51 रनों का योगदान दिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जीएसआर एकेडमी की टीम 92 रनों पर सिमट गई। आरआर पाल ने जीएसआर को 108 रन से हराया।

यह भी पढ़ें: दिल्ली, साउथर्न, असम और वेस्टर्न सेक्टर ने जीते टीटी मुकाबले

यह भी पढ़ें: अनमोल की घातक गेंदबाजी से जीती जीएसआर ऐकेडमी

यह भी पढ़ें: कुहासा छटा तो दून की क्रिकेट ऐकेडमियों में बढ़ने लगी खिलाड़ियों की संख्या

chat bot
आपका साथी