Move to Jagran APP

यात्रा सीजन के बीच हर वीकेंड पर पर्यटकों की हो रही भारी आमद, धर्मनगरी आने वाले वाहनों की रही जबरदस्त भीड़; शहर का पैक होना तय

चारधाम यात्रा सीजन के चलते देश के अलग-अलग राज्यों से श्रद्धालु उत्तराखंड पहुंच रहे हैं। दिल्ली रूट से उत्तराखंड आने वाले श्रद्धालु हरिद्वार होकर चारधाम यात्रा पर जाते हैं। कुछ श्रद्धालु चारधाम जाते समय गंगा स्नान करते हैं तो कुछ श्रद्धालु लौटते समय हरिद्वार रुकने के बाद घर जाते हैं। जिससे हरिद्वार में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ बनी हुई है। इस बीच स्कूलों की छुट्टियां भी शुरू हो चुकी है।

By Mehtab alam Edited By: Riya Pandey Published: Sat, 25 May 2024 09:50 PM (IST)Updated: Sat, 25 May 2024 09:50 PM (IST)
धर्मनगरी आने वाले वाहनों की रही जबरदस्त भीड़

जागरण संवाददाता, हरिद्वार। यात्रा सीजन के बीच हर वीकेंड पर पर्यटकों की भारी भीड़ उमड़ रही है। इस शनिवार को भी पर्यटकों का रैला हरिद्वार उमड़ पड़ा। दिल्ली हाइवे पर हरिद्वार आने वाले वाहनों की भारी भीड़ रही।

हाइवे की एक साइड वाहन रेंग-रेंगकर चलते रहे। जबकि दूसरी तरफ यातायात पूरी तरह सामान्य रहा। सुबह से रात तक जितनी संख्या में वाहनों के हरिद्वार पहुंचने का सिलसिला देर रात तक जारी था, उससे रविवार को धर्मनगरी पैक होनी तय है।

हरिद्वार होकर चारधाम जाते हैं दिल्ली रूट के श्रद्धालु

चारधाम यात्रा सीजन के चलते देश के अलग-अलग राज्यों से श्रद्धालु उत्तराखंड पहुंच रहे हैं। दिल्ली रूट से उत्तराखंड आने वाले श्रद्धालु हरिद्वार होकर चारधाम यात्रा पर जाते हैं।

कुछ श्रद्धालु चारधाम जाते समय गंगा स्नान करते हैं तो कुछ श्रद्धालु लौटते समय हरिद्वार रुकने के बाद घर जाते हैं। जिससे हरिद्वार में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ बनी हुई है। इस बीच स्कूलों की छुट्टियां भी शुरू हो चुकी है। जिससे घूमने-फिरने के लिए हरिद्वार या उत्तराखंड आने वाले पर्यटक भी तेजी से उत्तराखंड का रुख कर रहे हैं।

इनके अलावा हर सप्ताह शनिवार व रविवार को मौज मस्ती के लिए दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, पश्चिमी उत्तर प्रदेश से लाखों पर्यटक हरिद्वार, ऋषिकेश, मसूरी आदि स्थलों पर वक्त बिताने आते हैं। कुल मिलाकर चारधाम यात्रा सीजन के बीच शनिवार और रविवार को सबसे ज्यादा भीड़ रहती है।

देर रात तक सड़कों पर वाहनों की कतार

शनिवार को सुबह से ही पर्यटकों के वाहन हरिद्वार पहुंचते रहे। देर रात तक भी हाइवे पर एक साइड वाहनों की कतार लगी हुई थी जबकि हरकी पैड़ी के आस पास की पार्किंग लगभग भर चुकी थी। होटल धर्मशालाओं में अधिकांश कमरे फुल हैं। रविवार को भीड़ के मामले में धर्मनगरी में स्थिति भयंकर होने जा रही है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र डोबाल ने बताया कि शनिवार और रविवार की भीड़ को देखते हुए पुलिसकर्मियों की अतिरिक्त डयूटियां लगाई गई हैं। श्रद्धालुओं और पर्यटकों के वाहन हाइवे किनारे या गलत जगह न खड़े हों, इसके लिए भी निर्देश दिए गए हैं। ताकि जाम की स्थिति न बने।

यह भी पढ़ें- Chardham Yatra 2024 की ऐतिहासिक शुरुआत, पहले 15 दिन में ही टूट गया गंगोत्री-यमुनोत्री धाम यात्रा का रिकॉर्ड


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.