नेपाल से तस्करी कर लाए जा रहे लाखों के कॉस्मेटिक सामान के साथ दो धरे

बनबसा पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने लाखों के कॉस्मेटिक सामान के साथ दो तस्करों को धर दबोचा है।

By Raksha PanthariEdited By: Publish:Sun, 23 Sep 2018 02:46 PM (IST) Updated:Sun, 23 Sep 2018 02:46 PM (IST)
नेपाल से तस्करी कर लाए जा रहे लाखों के कॉस्मेटिक सामान के साथ दो धरे
नेपाल से तस्करी कर लाए जा रहे लाखों के कॉस्मेटिक सामान के साथ दो धरे

बनबसा, [जेएनएन]: पुलिस ने नेपाल से तस्करी कर लाए जा रहे लाखों के कॉस्मेटिक सामान के साथ दो तस्करों को धर दबोचा है। पकड़े गए दोनों युवकों को पुलिस ने सामान के साथ बनबसा कस्टम के सुपुर्द कर दिया। 

थानाधयक्ष राजेश पांडे ने बताया कि नेपाल से हो रही तस्करी की रोकथाम के लिए अभियान चलाया जा रहा है। शनिवार रात को मुखबिर से सूचना मिली की नेपाल से गड़ीगोढ़ के रास्ते भारी मात्रा में नेपाल निर्मित कॉस्मेटिक सामान लाया जा रहा है। सूचना मिलते ही उन्होंने पुलिस बल के साथ गड़ीगोढ़ जाने वाले मार्ग पर ब्रिगेडियर फार्म के पास नाकेबंदी कर दी। इसी दौरा एक कार को रोककर उसकी तलाशी ली गर्इ, जिसमें नेपाल निर्मित करीब 15 लाख 85 हजार रुपये का कॉस्मेटिक सामान बरामद हुआ। 

पकड़े गए तस्करों की पहचान प्रदीप सिंह रावत पुत्र जगतार सिंह निवासी गड़ीगोढ़ और हरीश नेगी पुत्र प्रताप सिंह निवासी वार्ड नंबर सात मीना बाजार बनबसा के रूप में हुर्इ है। फिलहाल, दोनों को बनबसा कस्टम के सुपुर्द कर दिया गया है। 

यह भी पढ़ें: बागेश्वर पुलिस ने प्रवर सहायक को दबोचकर बरामद की एक किलो चरस

यह भी पढ़ें: विकासनगर से दो नशा तस्कर एक किलो चरस के साथ गिरफ्तार

यह भी पढ़ें: चंपावत पुलिस ने चरस के साथ एक तस्कर को दबोचा

chat bot
आपका साथी