मानव तस्करी कर नेपाल से भारत लार्इ जा रही थी नाबालिग, ऐसे छुड़ाया

पुलिस ने मानव तस्करी के मामले में एक शख्स को गिरफ्तार किया है। साथ ही आरोपित से एक नाबालिग को भी छुड़ाया है।

By Raksha PanthariEdited By: Publish:Fri, 27 Apr 2018 03:02 PM (IST) Updated:Fri, 27 Apr 2018 09:11 PM (IST)
मानव तस्करी कर नेपाल से भारत लार्इ जा रही थी नाबालिग, ऐसे छुड़ाया
मानव तस्करी कर नेपाल से भारत लार्इ जा रही थी नाबालिग, ऐसे छुड़ाया

बनबसा, चंपावत [जेएनएन]: पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने मानव तस्करी करने वाले गिरोह के सदस्य को पकड़ कर नेपाल से भारत लाई जा रही नाबालिग लड़की को मुक्त कराया। 

एसएसबी एफ  कंपनी के प्रभारी सहायक कमानडेंट सोडा कलजी ने बताया कि खुफिया विभाग से जानकारी मिली की एक मानव तस्कर एक नाबालिग लड़की को नेपाल से भारत ले कर आ रहा है। गुरुवार सुबह करीब आठ बजे उसे पकड़ लिया गया। पूछताछ में उसने अपना नाम बंटी राम सरकी(45 वर्ष) पुत्र बुखुर निवासी भीम दत्त नगर पालिका जिला कंचनपुर नेपाल बताया। एसएसबी की कड़ाई से पूछताछ मे व्यक्ति द्वारा नाबालिग को पैसों का लालच देकर लाने की बात स्वीकार की। उसने बताया कि वह नाबालिग को भारत ले जा रहा था जहां उसको बेचा जाना था। इसके लिए सौदा भी हो चुका था। एसएसबी ने युवक को नेपाल पुलिस के हवाले कर दिया। 

यह भी पढ़ें: टैक्सी ड्राइवर ने युवती से की छेड़छाड़, इस तरह सिखाया सबक

यह भी पढ़ें: किशोरी से दुष्कर्म को लेकर हंगामा, आरोपी को किया गिरफ्तार

यह भी पढ़ें: अपहरण और दुष्कर्म के दोषी को कोर्ट ने सुनाई दस साल कैद

chat bot
आपका साथी