उत्तराखंड: चमोली में आफत बनकर बरस रही बारिश, तीन भवन क्षतिग्रस्त

चमोली जिले में भारी बारिश के चलते तीन भवनों को नुकसान पहुंचा है। जिससे लोग दहशत में जीने को मजबूर हैं।

By Raksha PanthariEdited By: Publish:Sun, 02 Sep 2018 08:29 PM (IST) Updated:Sun, 02 Sep 2018 08:29 PM (IST)
उत्तराखंड: चमोली में आफत बनकर बरस रही बारिश, तीन भवन क्षतिग्रस्त
उत्तराखंड: चमोली में आफत बनकर बरस रही बारिश, तीन भवन क्षतिग्रस्त

गोपेश्वर, [जेएनएन]: चमोली जिले में बारिश का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। घाट विकासखंड में भारी बारिश के चलते लांखी गांव में तीन भवनों को नुकसान पहुंचा है। प्रशासन की ओर से तहसीलदार सोहन सिंह रांगड़ ने मौके का मुआयना कर रिपोर्ट प्रशासन को सौंपी है।

बीती रात भी चमोली जिले में झमाझम बारिश हुई। बारिश के चलते घाट में चुफलागाड़ नदी का जलस्तर बढऩे से नदी किनारे रह रहे लोग भयभीत दिखे। चुफलागाड़ के कटाव से दर्जनभर मकानों को खतरा बना हुआ है। घाट के बांजबगड़ में भूस्खलन का मलबा मनोज बिष्ट के मकान के अंदर घुसने से अफरातफरी मच गई। भवन स्वामी व परिवार ने दूसरे भवनों पर रात गुजारी। सुबह मलबा साफ किया गया।

घाट के ही लांखी गांव के गराणी तोक में बारिश के बाद भूस्खलन के चलते रणजीत सिंह फर्स्वाण, जसपाल सिंह फर्स्वाण व होशियार सिंह फर्स्वाण के भवनों को क्षति पहुंची है। घिंघराण में भी आवाजाही के लिए बनाया गया पुल खतरे में है। बारिश के बाद घाट लांखी के लोग जान बचाने के लिए रतजगा कर रहे हैं। तहसीलदार सोहन सिंह रांगड़ ने बताया कि आपदा प्रभावित क्षेत्रों में हुए नुकसान का मुआयना कर रिपोर्ट प्रशासन को भेजी गई है।

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में आफत की बारिश, पौड़ी बादल फटने से नुकसान; कैम्पटी फॉल उफान पर

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में अगले 48 घंटे पड़ सकते हैं भारी; स्कूलों में अवकाश घोषित

यह भी पढ़ें: चमोली में आकाशीय बिजली से एक की मौत, बदरीनाथ व केदारनाथ हाईवे भी बंद

chat bot
आपका साथी