केंद्रीय कपड़ा राज्यमंत्री अजय टम्टा ने किया पासपोर्ट सेवा केंद्र का उद्घाटन

अल्मोड़ा में केंद्रीय कपड़ा राज्यमंत्री अजय टम्टा ने पास्पोर्ट सेवा केंद्र का उद्घाटन किया है। जिसका लाभ पूरे कुमाऊं को मिलेगा।

By Raksha PanthariEdited By: Publish:Sun, 18 Feb 2018 07:18 PM (IST) Updated:Sun, 18 Feb 2018 09:09 PM (IST)
केंद्रीय कपड़ा राज्यमंत्री अजय टम्टा ने किया पासपोर्ट सेवा केंद्र का उद्घाटन
केंद्रीय कपड़ा राज्यमंत्री अजय टम्टा ने किया पासपोर्ट सेवा केंद्र का उद्घाटन

अल्मोड़ा, [जेएनएन]: अल्मोड़ा में केंद्रीय कपड़ा राज्यमंत्री अजय टम्टा ने पोस्ट ऑफिस पासपोर्ट सेवा केंद्र का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि पासपोर्ट सेवा केंद्र के खुलने से कुमाऊं के सभी जिलों को इसका लाभ मिलेगा। 

अल्मोड़ा जिले के प्रधान डाकघर कार्यालय परिसर में पोस्ट ऑफिस पासपोर्ट सेवा केंद्र का उद्घाटन केंद्रीय कपड़ा राज्यमंत्री अजय टम्टा ने फीता काटकर और दीप प्रज्वलित कर किया। इस मौके पर केंद्रीय मंत्री अजय टम्टा ने कहा कि पासपोर्ट सेवा केंद्र का लाभ कुमांऊ के सभी जिलों को मिलेगा। यह पहला केंद्र है। टम्टा ने बताया कि पासपोर्ट बनाने के लिए ऑनलाइन आवेदन के बाद तीन दिन के अंदर पुलिस रिपोर्ट लगने के बाद पासपोर्ट जारी कर दिया जाएगा। 

यह भी पढेें: सेना में होना चाहते हैं भर्ती तो ये खबर आपके लिए बेहद जरूरी

यह भी पढ़ें: यदि सेना में होना है भर्ती तो इन बातों का रखें ख्याल

यह भी पढ़ें: सैन्य भर्ती के लिए तराशे जाएंगे युवा

chat bot
आपका साथी