प्रतापगढ़ में सई नदी में कूदी महिला जिंदा जौनपुर जिले के इजरी गांव के समीप नदी में मिली

सई नदी में मुन्नी (50) प्रतापगढ़ जिले से आर्थिक तंगी के कारण आत्‍महत्‍या की नीयत से कूदी थी मगर घंटों नदी में होने के बाद भी महिला को ग्रामीणों ने जिंदा बचा लिया।

By Abhishek SharmaEdited By: Publish:Thu, 29 Aug 2019 02:03 PM (IST) Updated:Thu, 29 Aug 2019 05:03 PM (IST)
प्रतापगढ़ में सई नदी में कूदी महिला जिंदा जौनपुर जिले के इजरी गांव के समीप नदी में मिली
प्रतापगढ़ में सई नदी में कूदी महिला जिंदा जौनपुर जिले के इजरी गांव के समीप नदी में मिली

जौनपुर, जेएनएन। जलालपुर थाना क्षेत्र के इजरी गांव के पास सई नदी में मुन्नी (50) प्रतापगढ़ जिले से आर्थिक तंगी के कारण आत्‍महत्‍या की नीयत से कूदी थी मगर घंटों नदी में होने के बाद भी महिला को ग्रामीणों ने जिंदा बचा लिया। नदी से जिंदा निकालने के बाद उसे ग्रामीणों ने स्‍थानीय पुलिस को सौंप दिया।

प्रतापगढ़ जिले में नदी में बुधवार की रात आठ बजे आत्महत्या की नीयत से महिला ने नदी में छलांक लगा दी। बुरके में होने की वजह से उसका धड़ तो पानी मे रहा परन्तु सिर पानी के ऊपर बना रहा और महिला नदी में नहीं डूबी। इजरी गांव के किसी ब्यक्ति ने नदी में बहते हुए देख कर गांव के मल्लाह बस्ती के लोगों को बुलवाकर महिला को बाहर निकलवाया। महिला लोगों को जीवित मिली।

उस समय उसने अपना नाम मुन्नी पत्नी मुश्तकिन निवासी बकरी मंडी प्रतापगढ़ बताया। मुन्नी खुद को सात बच्चो की मां बताया। उसने बीमारी और आर्थिक तंगी की वजहों से आत्महत्या करने की बात कही। हालांकि पुलिस कस्टडी में जाने के बाद वह चुप है। थानाप्रभारी विनय प्रकाश सिंह ने बताया कि महिला अभी कुछ नही बता पा रही है। उसे फिलहाल अस्पताल भेजा जा रहा है।

chat bot
आपका साथी