#हादसा : गाजीपुर में बस पलटी, दो की मौत और आधा दर्जन घायल, एक की हालत गंभीर

नंदगंज थाना क्षेत्र के पहाड़पुर चट्टी पर मंगलवार की दोपहर करीब दो बजे गाजीपुर से वाराणसी जा रही बस बाइक सवार अधेड़ को धक्का मारते हुए सड़क के बीचोंबीच पलट गई।

By Abhishek SharmaEdited By: Publish:Tue, 23 Apr 2019 03:06 PM (IST) Updated:Tue, 23 Apr 2019 03:06 PM (IST)
#हादसा : गाजीपुर में बस पलटी, दो की मौत और आधा दर्जन घायल, एक की हालत गंभीर
#हादसा : गाजीपुर में बस पलटी, दो की मौत और आधा दर्जन घायल, एक की हालत गंभीर

गाजीपुर, जेएनएन। नंदगंज थाना क्षेत्र के पहाड़पुर चट्टी पर मंगलवार की दोपहर करीब दो बजे गाजीपुर से वाराणसी जा रही बस बाइक सवार अधेड़ को धक्का मारते हुए सड़क के बीचोंबीच पलट गई। इस हादसे में अज्ञात युवक सहित दो की मौत हो गई, जबकि आधा दर्जन लोग घायल हैं। इनमें एक की हालत गंभीर है। मौके पर काफी देर तक चीख पुकार मची रही।

दुर्घटना में बस के अगली सीट पर बैठे एक अज्ञात युवक (30) की मौके पर मौत हो गई और बस में सवार करीब दो दर्जन यात्री घायल हो गए। बाइक सवार नंदगंज के थाना क्षेत्र चितौरा गांव निवासी गौतम यादव (60) की सैदपुर अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई। बस सड़क के बीचोंबीच पलटने से जाम लग गया। सूचना पर नंदगंज थानाध्यक्ष केके मिश्र के अलावा सैदपुर एसडीएम डॉ वेदप्रकाश मिश्र ने पहुंचकर क्रेन से पलटी बस को हटवाया तब जाम खत्म हुआ। घायलों को इलाज के लिए सैदपुर सीएचसी भेजा गया। वहां कुछ की हालत गंभीर होने पर वाराणसी रेफर कर दिया गया। मृत युवक की शिनाख्त दोपहर बाद तक नहीं हो सकी है। 

पहाड़पुर में हुई बस दुर्घटना में घायल तीन लोग नंदगंज अस्पताल भेजे गए हैं। सुमन पाण्डेय (38) पत्नी सत्य प्रकाश पाण्डेय, रानीपुर गाजीपुर, अशोक यादव (44) पुत्र अवधू गेहूड़ी कासमाबाद, सत्येन्द्र कुमार (28) पुत्र विश्वनाथ, अविहसन गाजीपुर घायल हैं। वहीं हादसे के बाद सुमन पाण्डेय को परिवार वाले आकर घर ले गये।

chat bot
आपका साथी