कुपोषित बच्चों का सत्यापन करेगी टास्क फोर्स, तहसील दिवस पर तीस गांवों के विकास का लिया जाएगा जायजा

जनपद से कुपोषण को दूर करने के लिए प्रशासन तमाम तरह की योजनाएं जहां लागू कर रही है वहीं कुपोषित परिवार पर नजर भी रखा जा रहा है।

By Saurabh ChakravartyEdited By: Publish:Sun, 17 Nov 2019 08:43 PM (IST) Updated:Mon, 18 Nov 2019 09:08 AM (IST)
कुपोषित बच्चों का सत्यापन करेगी टास्क फोर्स, तहसील दिवस पर तीस गांवों के विकास का लिया जाएगा जायजा
कुपोषित बच्चों का सत्यापन करेगी टास्क फोर्स, तहसील दिवस पर तीस गांवों के विकास का लिया जाएगा जायजा

आजमगढ़, जेएनएन। जनपद से कुपोषण को दूर करने के लिए प्रशासन तमाम तरह की योजनाएं जहां लागू कर रही है वहीं कुपोषित परिवार पर नजर भी रखा जा रहा है। जिलाधिकारी नागेंद्र प्रसाद सिंह के निर्देश पर तहर तहसील दिवस पर अब कुपोषित बच्चों व उनके परिवार का सत्यापन प्रशासन द्वारा गठित टास्क फोर्स टीम करेंगी। बूढऩपुर तहसील दिवस पर मंगलवार 19 नवंबर को 30 गांवों को चिह्नित किया गया है। टास्क फोर्स के अधिकारी तहसील दिवस के दिन इन गांवों का सर्वेक्षण कर बाल, विकास, स्वास्थ्य व आजीविका मिशन की योजनाओं की पड़ताल करेंगे और लोगों को योजनाओं से लाभान्वित कराएंगे।

अब तक तहसील दिवसों में जिलाधिकारी, सीडीओ, एसपी सहित तमाम आला अधिकारी जनता की समस्याओं को सुनते थे। शेष विभागों के लोग बैठकर समय पास करते थे। ऐसे में जिलाधिकारी नागेंद्र प्रसाद ङ्क्षसह ने नई तरकीब के तहत हर पखवारे आयोजित तहसील दिवस पर गांवों की रैंडम चेेकिंग करने का निर्देश दिया है। इसके तहत जिस तहसील में तहसील दिवस रहेगा, वहां के अधिकारी तीस गांवों में जाकर योजनाओं की पड़ताल करेंगे। 19 नवंबर को बूढऩपुर तहसील दिवस पर जिन अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई, उसें ग्राम पंचायत सहुवल में पीडी, मडऩा में उप कृषि निदेशक, कुशमहरा में अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग, सतुवहिया में डीआईओएस, बाकरकोल में एडीओ सहकारिता, बहेरा में जिला प्रोबेशन अधिकारी, बिलारी में भूमि संरक्षण अधिकारी ऊसर सुधार, धरौली में जिला समाज कल्याण अधिकारी, सकतपुर में जिला गन्ना अधिकारी, पारा अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत, भोगइया में संभागीय विपणन अधिकारी, भटौली में आबकारी अधिकारी, अशरफपुर में डीओ, मकरहा में सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक, रतुआपार में डीएचओ, हरिदया में डीडीओ, सेनपुर में डीएचओ, एदिलपुर में आयुक्त स्वत: रोजगार, ध्यानीपुर में जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, उपटापार में उपायुक्त श्रम रोजगार, बढ़ाया में डीपीओ, बिलारी में बीएसए, जमीन नंदना में डीएसओ को जिम्मेदारी दी गई है। इसी प्रकार ग्राम पंचायत रिठिया, सिकहुला, धनंधारी, टहरकिशुन देवपुर, बहेलियापार, पिपरी, ईश्वरपुर पवनी में भी अधिकारी सर्वे करेंगे। इसके बाद अपनी रिपोर्ट मुख्य विकास अधिकारी को सौंपेंगे। इस बारे में सीडीअो आनंद कुमार शुक्‍ला ने कहा‍ कि डीएम के मार्गदर्शन में योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए यह पहल की जा रही है। टास्क फोर्स टीम द्वारा उपलब्ध कराई गई रिपोर्ट पर कार्रवाई भी की जानी है। इसलिए अधिकारी इसे हर हाल में गंभीरता से लें:

chat bot
आपका साथी