प्रवासियों के लिए 40 हेक्टेयर में बनेंगे स्विस कॉटेज

वाराणसी (रामनगर) : जनवरी में डोमरी गांव में प्रस्तावित प्रवासी भारतीय सम्मेलन के लिए 40 हेक्टेयर में

By JagranEdited By: Publish:Mon, 28 May 2018 09:00 AM (IST) Updated:Mon, 28 May 2018 09:00 AM (IST)
प्रवासियों के लिए 40 हेक्टेयर में बनेंगे स्विस कॉटेज
प्रवासियों के लिए 40 हेक्टेयर में बनेंगे स्विस कॉटेज

वाराणसी (रामनगर) : जनवरी में डोमरी गांव में प्रस्तावित प्रवासी भारतीय सम्मेलन के लिए 40 हेक्टेयर में स्विस कॉटेज बनाए जाएंगे। जिसमें प्रवासी भारतीयों और वीआइपी लोगों को ठहराया जाएगा। इसके अलावा दस हेक्टेयर जमीन पर पार्किंग व्यवस्था होगी। वहीं 10 हेक्टेयर जमीन पर पार्क, शॉपिंग सहित अन्य सुविधाओं का खाका तैयार किया गया है। इसके लिए नक्शा बनकर तैयार है। केवल काम करना बाकी है। सरकारी भूमि के अलावा लगभग डोमरी व कटेसर के लगभग 500 अन्नदाताओं की लगभग 72 हेक्टेयर भूमि आयोजन के लिए ली जाएगी। इसके बदले में एक फसल की क्षतिपूर्ति सरकार करेगी। अगले वर्ष जनवरी में डोमरी गाव में होने वाले प्रवासी भारतीय सम्मेलन के लिए जिला प्रशासन अभी से जुट गया है। इसके लिए जमीन चिन्हित करने के बाद किसानों से उसे किराए पर लेने के लिए बैठक कर सहमति पत्र लिया जा रहा है। इस काम के लिए मुगलसराय एसडीएम मनोज कुमार सिंह व एसडीएम सदर डा. संजीव कुमार के नेतृत्व में शनिवार को कटेसर गाव के पंचायत भवन पर दोनों गावों के किसानों के साथ बैठक की गई। किसानों को कार्यक्रम के बारे में बताया गया। सम्मेलन को सफल बनाने के लिए चिन्हित स्थान पर पूरी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध होंगी। जिसमें सड़क, लाइट, पीने के पानी के लिए ट्यूबवेल, नाला निर्माण व विद्युतीकरण के लिए अंडरग्राउंड बिजली की व्यवस्था की जाएगी। एसडीएम सदर डाक्टर संजीव कुमार ने बताया कि डोमरी गाव में 13 गाटा की 11.849 हेक्टेयर जमीन किराए पर ली जाएगी। कटेसर के 112 गाटा की 61.745 हेक्टेयर जमीन के लिए अन्नदाताओं से बात हो गई है। एक फसल के हिसाब से सरकारी दर पर उन्हें मुआवजा दिया जाएगा। इस दौरान नायब तहसीलदार सुदर्शन राम, राजस्व निरीक्षक रामजनम यादव, प्रधान रामलखन यादव, सहित दोनों तहसील के सभी अधीनस्थ अधिकारी सहित किसान उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी