Move to Jagran APP

Loot In Moradabad: अजीब-गजब लुटेरे, रुपये या गहने नहीं बच्चे के कान से लूट ले गए ये डिवाइस, स्पीच थेरेपी के लिए आया था अस्पताल

Moradabad Crime News In Hindi बाइक सवार बदमाश आए और राघव के कान से डिवाइस निकाल ले गए। बच्चा कुछ समझ पाता उससे पहले ही बदमाश फरार हो गए। राघव मां के साथ तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी(टीएमयू) हॉस्पिटल में स्पीच थेरेपी के लिए जाता है। इस डिवाइस की कीमत करीब पांच लाख रुपये हैं सरकार की योजना से उसका ऑपरेशन हुआ था।

By Jagran News Edited By: Abhishek Saxena Published: Tue, 30 Apr 2024 03:37 PM (IST)Updated: Tue, 30 Apr 2024 03:37 PM (IST)
शहर कोतवाली में बेटे राघव को लेकर पहुंचकर घटना की जानकारी देतीं मां कुसुम लता।जागरण

जागरण संवाददाता,मुरादाबाद। रुपये और जेवरात की लूट तो सुनी होगी। शहर में मंगलवार को अजीबोगरीब लूट हुई है। बाइक सवार पांच वर्षीय राघव राजपूत के कानों से कोक्लियर इंप्लांट कर लगाई डिवाइस को निकालकर ले गए। राघव अपनी मां के साथ तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी(टीएमयू) हास्पिटल स्पीच थेरेपी कराने जा रहा था। डिवाइस की कीमत पांच लाख रुपये बताई जा रही है।

loksabha election banner

जन्म से सुन नहीं सकता था बेटा

शहर के कमला विहार के नकुल सिंह का बेटा राघन जन्म से सुन नहीं सकता था। अगस्त में उसकी कोक्लियर इंप्लांट सर्जरी की गई। वह सुन पा रहा था। लेकिन सप्ताह में दो बार उसे स्पीच थेरेपी करानी पड़ती थी। मंगलवार को वह मां के साथ जा रहा था।

दो बाइक सवार बदमाशों की तलाश में पुलिस

वाहनों से व्यस्त रहने वाले रेलवे स्टेशन मार्ग के पास दो बाइक सवारों ने आकर उसके कान से डिवाइस निकाल ली। इससे पहले खुद राघव ही कुछ समझ पाता। बाइक सवार फरार हो गए। स्वजन प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए कोतवाली पहुंच गए हैं। पुलिस बाइक सवारों की तलाश में जांच कर रही है।

ये भी पढ़ेंः Lok Sabha Chunav: रामगोपाल यादव ने मायावती को दिया करारा झटका, बसपा के पूर्व प्रत्याशी को दिलाई सपा की सदस्यता

ये भी पढ़ेंः Rampur News: नैनीताल हाईवे पर हादसा, बेकाबू कार खंभे से टकराई, हापुड़ आ रहे दो दोस्तों की मौत

आठ माह पहले कराया था कोक्लियर इंप्लांट

राघव राजपूत के अगस्त, 2023 में तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी हास्पिटल में कोक्लियर इंप्लांट किया गया था। केंद्र सरकार के नेशनल इंस्टीटयूट आफ स्पीच एंड हियरिंग डिसेबिलिटीज की एडीआइपी योजना के तहत इसे निशुल्क लगाया गया था। ऐसे परिवार के बच्चों को योजना का लाभ मिलता है, जिनकी मासिक आय 15 हजार से कम हो। एक छोटी सी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस है। जिसके भीतरी और बाहरी दोनों भाग होते हैं। यह डिवाइस सुनने में मदद करती है। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.