राज्य स्तरीय बीएड प्रवेश परीक्षा शुरू, 64035 परीक्षार्थी पंजीकृत, उमड़ी अभ्‍यर्थियों की भीड़

राज्य स्तरीय बीएड प्रवेश परीक्षा सोमवार को जिले में 128 केंद्रों पर चल रही है। परीक्षा में शामिल होने के लिए तमाम परीक्षार्थी सुबह से केंद्रों पर डट गए थे।

By Abhishek SharmaEdited By: Publish:Mon, 15 Apr 2019 11:19 AM (IST) Updated:Mon, 15 Apr 2019 12:44 PM (IST)
राज्य स्तरीय बीएड प्रवेश परीक्षा शुरू, 64035 परीक्षार्थी पंजीकृत, उमड़ी अभ्‍यर्थियों की भीड़
राज्य स्तरीय बीएड प्रवेश परीक्षा शुरू, 64035 परीक्षार्थी पंजीकृत, उमड़ी अभ्‍यर्थियों की भीड़

वाराणसी, जेएनएन। राज्य स्तरीय बीएड की प्रवेश परीक्षा सोमवार को वाराणसी में 128 केंद्रों पर चल रही है। परीक्षा में शामिल होने के लिए तमाम परीक्षार्थी सुबह से केंद्रों पर डट गए थे। वहीं परीक्षाओं की सघन जांच-पड़ताल के बाद उन्हें केंद्रों पर प्रवेश की अनुमति दी जा रही थी। प्रवेश परीक्षा दो पालियों में आयोजित हो रही है। प्रथम पाली की परीक्षा सुबह नौ बजे से दोपहर 12 बजे तक आयोजित की गई। वहीं द्वितीय पाली की परीक्षा दोपहर दो बजे से शाम पांच बजे तक चलेगी, बीएड की प्रवेश परीक्षा में 64035 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। 

जनपद में वाराणसी के ही नहीं चंदौली, भदोही, मीरजापुर, सोनभद्र सहित तमाम जनपद से परीक्षार्थी परीक्षा देने आए हुए हैं। परीक्षार्थियों के संग उनके अभिभावकों की भी अच्छी-खासी संख्या है। तेज धूप व गर्मी में अभिभावकों को भी खासा परेशानी झेलनी पड़ रही है। कई केंद्रों पर अभिभावक पेड़ के छांव में ठौर तलाशते देखे हुए। हालांकि  भिभावकों के लिए केंद्रों पर कोई खास इंतजाम नहीं किए गए हैं। 

राज्य स्तरीय बीएड प्रवेश परीक्षा के प्रथम पाली में किसी को सामान्य ज्ञान तो किसी को हिंदी के सवालों ने खूब उलझायाI चुनाव संबंधी सवाल में कई महिला परीक्षार्थी उलझ गईं। उनका चार से दस अंक का सवाल भी छूट गया। पहली पाली की परीक्षा देकर निकले अभ्‍यर्थी सवालों संग जवाब का मिलान करते नजर आए।  

chat bot
आपका साथी