रोडवेज यात्रियों की जेब पर बढ़ेगा बोझ, पहली जनवरी से लागू हो जाएगा बढ़ा किराया

एक जनवरी से रोडवेज के बस यात्रियों की जेब पर बोझ बढ़ जाएगा। एसटीए की स्वीकृति मिलने के बाद साधारण बसों में दस फीसद किराए की वृद्धि को लागू कर दिया जाएगा।

By Saurabh ChakravartyEdited By: Publish:Sun, 29 Dec 2019 01:50 PM (IST) Updated:Sun, 29 Dec 2019 08:31 PM (IST)
रोडवेज यात्रियों की जेब पर बढ़ेगा बोझ, पहली जनवरी से लागू हो जाएगा बढ़ा किराया
रोडवेज यात्रियों की जेब पर बढ़ेगा बोझ, पहली जनवरी से लागू हो जाएगा बढ़ा किराया

वाराणसी, जेएनएन। एक जनवरी से रोडवेज के बस यात्रियों की जेब पर बोझ बढ़ जाएगा। एसटीए की स्वीकृति मिलने के बाद साधारण बसों में दस फीसद किराए की वृद्धि को लागू कर दिया जाएगा। वहीं, मल्टी एक्सल टाइप की बसें स्केनिया और वोल्वो का किराया कम करने की भी योजना है। उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निदेशक मंडल की 226वीं बैठक में यह निर्णय लिया गया है।

बढ़े हुए किराए का असर वाराणसी परिक्षेत्र में संचालित साधारण बसों से रोजाना सफर करने वाले ढाई हजार यात्रियों पर पड़ेगा। दो वर्ष में डीजल के रेट में बढ़ोतरी और कर्मचारियों के एरियर भुगतान को लेकर लंबे समय से किराया बढ़ाने पर मंथन चल रहा था। निदेशक मंडल की 226वीं बैठक में लिए गए निर्णय के अनुसार प्रति किलो मीटर के दर से यह वृद्धि प्रभावी रहेगी।

मल्टी एक्सल का सफर सस्ता

निदेशक मंडल के निर्णय में मल्टी एक्सल प्रकार की बसों से सफर करने वाले यात्रियों को थोड़ी राहत दी गई है। स्केनिया और वोल्वो बस में 100 किलो मीटर के बाद अगले 50 किलो मीटर की दर में डेढ़ फीसद कटौती होगी। इस प्रकार इन बसों में सफर करने वाले यात्रियों को राहत मिलेगी।

ये होगा नया स्लैब

- वाराणसी से इलाहाबाद

वर्तमान किराया- 137 रुपये

नया किराया -150 रुपये

- वाराणसी से कानपुर

 वर्तमान किराया- 354 रुपये

नया किराया- 390 रुपये

- वाराणसी से गाजीपुर

वर्तमान किराया- 80 रुपये

नया किराया- 88 रुपये

- वाराणसी से जौनपुर

वर्तमान किराया- 67 रुपये

नया किराया- 73 रुपये

- वाराणसी से लखनऊ

वर्तमान किराया- 333 रुपये

नया किराया- 366 रुपये

- वाराणसी से गोरखपुर

वर्तमान किराया- 232 रुपये

नया किराया- 252 रुपये

नोट : उक्त किराए की सूची अनुमानित है।

chat bot
आपका साथी