Move to Jagran APP

आभूषण व लग्जरी वाहनों का शौक, तेलंगाना में प्रापर्टी... इतनी संपत्ति की मालकिन हैं धनंजय सिंह की पत्नी श्रीकला

Shri Kala Singh Net Worth बसपा प्रत्याशी के रूप में जौनपुर लोकसभा सीट से बुधवार को पर्चा दाखिल करने वाली जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीकला सिंह को आभूषणों का विशेष शौक है। उनके पास दो लाख रुपये नकदी समेत कुल छह करोड़ से अधिक की चल संपत्ति है। इसमें डेढ़ करोड़ रुपये कीमत के जेवर और निशान सनी वाहन शामिल है।

By Anand Swaroop Chaturvedi Edited By: Abhishek Pandey Published: Wed, 01 May 2024 10:00 PM (IST)Updated: Wed, 01 May 2024 10:00 PM (IST)
इनके पति पूर्व सांसद धनंजय सिंह के पास भी महंगे आभूषण व लग्जरी वाहन

जागरण संवाददाता, जौनपुर। (Srikala Singh Net Worth) बसपा प्रत्याशी के रूप में जौनपुर लोकसभा सीट से बुधवार को पर्चा दाखिल करने वाली जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीकला सिंह को आभूषणों का विशेष शौक है। उनके पास दो लाख रुपये नकदी समेत कुल छह करोड़ से अधिक की चल संपत्ति है। इसमें डेढ़ करोड़ रुपये कीमत के जेवर और निशान सनी वाहन शामिल है।

loksabha election banner

इन्हें सूर्यापेट आंध्र प्रदेश में करीब डेढ़ करोड़ वर्तमान बाजार मूल्य की कृषि योग्य भूमि विरासत में मिली है। बोर्ड आफ इंटरमीडिएट आंध्रप्रदेश हैदराबाद से इंटरमीडिएट कक्षा उत्तीर्ण 53 वर्षीय श्रीकला सिंह ने शेयर मार्केट में भी निवेश किया है।

तेलंगाना में भी है संपत्ति

यह रंगारेड्डी तेलंगाना में एक करोड़, साठ लाख के वर्तमान बाजार मूल्य की गैर कृषि भूमि सहित कुल आठ करोड़ के आसपास अचल संपत्ति की मालकिन हैं। इनके पास न कोई असलहा है और न ही इन पर कोई मुकदमा है।

इनके पति पूर्व सांसद धनंजय सिंह भी आभूषणों का शौक रखते हैं। इनके पास भी एक करोड़ के जेवरात व फार्चूनर, बोलेनो, होंडा सिटी कार जैसे लग्जरी वाहन सहित टैंकर भी है। इनका एक करोड़ से अधिक का बीमा भी है। धनंजय सिंह भी चल व अचल संपत्ति के लिहाज से करोड़पति हैं।

बसपा प्रत्याशी श्रीकला सिंह की संपत्ति एक नजर में...

नकदी- दो लाख

बैंकों में- आठ लाख, 83 हजार

जीवन बीमा- एक करोड़

गहने- एक करोड़, पचास लाख

इसे भी पढ़ें: यूपी की इस हॉट सीट पर अखिलेश ने बदली रणनीति, हाईटेक दांव से चुनावी रण में उतरी सपा; लखनऊ से हो रही निगरानी


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.