प्रियंका कोटा जाकर लोगों को दें जवाब, लापरवाही के कारण 100 से अधिक बच्चों की गई जान : आशुतोष टंडन

नगर विकास व वाराणसी के प्रभारी मंत्री आशुतोष टंडन ने प्रियंका गांधी पर हमलावर होते हुए कहा उन्हें पहले कोटा जाकर लोगों को जवाब देना चाहिए।

By Saurabh ChakravartyEdited By: Publish:Mon, 06 Jan 2020 05:26 PM (IST) Updated:Mon, 06 Jan 2020 09:38 PM (IST)
प्रियंका कोटा जाकर लोगों को दें जवाब, लापरवाही के कारण 100 से अधिक बच्चों की गई जान : आशुतोष टंडन
प्रियंका कोटा जाकर लोगों को दें जवाब, लापरवाही के कारण 100 से अधिक बच्चों की गई जान : आशुतोष टंडन

वाराणसी, जेएनएन। नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन ने प्रियंका वाड्रा पर निशाना साधा। कहा कि उन्हें पहले कोटा जाकर लोगों को जबाब देना चाहिए। राजस्थान में कांग्रेस सरकार की लापरवाही से ही 100 से अधिक बच्चों की जान गई।

सोमवार को सर्किट हाउस में संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि भाजपा केवल विकास की बात करती है, जबकि कांग्रेस परिवार से बाहर नहीं निकल पा रही। कभी राजीव गांधी की पत्नी आगे, कभी राहुल तो कभी प्रियंका। उस परिवार में यही चलता रहता है। राहुल के सवाल पर कहा कि उनका बयान तो आता है, लेकिन उसका अर्थ समझना मुश्किल होता है। समाजवादी पार्टी के विषय में पूछे जाने पर कहा कि असामाजिक कार्य करने वालों को समर्थन देना इनका रिकार्ड रहा है। इनका देश हित से कोई मतलब नहीं। ये सभी सीएए को लेकर गुमराह कर रहे हैं। भाजपा इसीलिए लोगों के दरवाजे तक जा कर सीएए की बारीकियां बता रही है।

सीएए के विरोध में पंपलेट बांटने वाले तीन आरोपितों की  जमानत मंजूर

नागरिकता संशोधन कानून विरोध में बेनियाबाग से जुलूस निकालने और शामिल होने का पंपलेट बांटने के मामले में तीन आरोपितों मनीष शर्मा,अनूप श्रमिक तथा श्रीप्रकाश राय की जमानत मंजूर कर ली गई। तीनों आरोपितों के विरुद्ध 18 दिसंबर 2019 को लंका थाना में मुकदमा दर्ज हुआ था। सोमवार को अपर जिला जज (सप्तम) सर्वेश कुमार पांडेय की अदालत में तीनों की जमानत अर्जी पर सुनवाई। बचाव पक्ष की ओर से अधिवक्ता अनिल कुमार सिंह, प्रेमशंकर यादव व फैजूद्दीन खान ने पैरवी की।

chat bot
आपका साथी