BHU Entrance Exam की तैयारी फेसबुक लाइव और वाट्सएप ग्रुप पर, स्टडी मटेरियल व पुराने पेपर भी साझा

बीएचयू के कुछ अंतेवासी व डेलीगेसी छात्र इन दिनों से सोशल मीडिया के माध्यम से बीएचयू में प्रवेश लेने वाले अभ्यर्थियों के एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी करा रहे हैं।

By Saurabh ChakravartyEdited By: Publish:Mon, 11 May 2020 08:00 AM (IST) Updated:Mon, 11 May 2020 09:34 AM (IST)
BHU Entrance Exam की तैयारी फेसबुक लाइव और वाट्सएप ग्रुप पर, स्टडी मटेरियल व पुराने पेपर भी साझा
BHU Entrance Exam की तैयारी फेसबुक लाइव और वाट्सएप ग्रुप पर, स्टडी मटेरियल व पुराने पेपर भी साझा

वाराणसी, जेएनएन। बीएचयू के कुछ अंतेवासी व डेलीगेसी छात्र इन दिनों से सोशल मीडिया के माध्यम से बीएचयू में प्रवेश लेने वाले अभ्यर्थियों के एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी करा रहे हैं। वाट्सएप और मेल पर बकायदा स्टडी मटेरियल और चार-पांच साल पुराने पेपर साझा करते हुए उनकी हरसंभव मदद कर रहे हैं। वहीं फेसबुक लाइव के द्वारा शाम 5 बजे अलग-अलग विषयों पर छात्रों के सवालों का जवाब भी देते हैं। दरअसल लॉकडाउन के बाद से सभी कोचिंग, बुक स्टाल और करियर पॉइंट्स बंद हैं , जिससे छात्रों को इंट्रेस की तैयारी में खासी दिक्कत आ रही है। इसी को देखते हुए वर्तमान छात्रों ने अपने भविष्य में साथियों की तैयारी की जिम्मा उठाया है।

बढ़ रहा है छात्रों का रुझान

एमए पॉलिटिकल साइंस में अंतिम वर्ष के छात्र विवेक सिंह ने बताया कि स्टडी मटेरियल के अलावा पूछे जाने वाले प्रश्नों का पैटर्न, एंट्रेंस सेलेब्स, कट ऑफ माक्र्स व सीटों की संख्या की भी जानकारी दी जा रही है। अभी तक यूपी, बिहार और झारखंड से कुल सौ से ज्यादा छात्र रोजाना इस प्लेटफॉर्म पर तैयारी कर रहे हैं। छात्र प्रियंका मणि और विक्रम अग्रवाल ने बताया कि वॉट्सएप पर अलग-अलग विषयों के लिए ग्रुप बनाकर उसमें उस विषय की तैयारी करने वाले छात्रों को जोड़ दिया गया है और छात्रों को गाइड करने के लिए ग्रुप में पिछले साल एंट्रेंस क्लियर करने वाले छात्र को जोड़ा गया है। इस कार्य में सहयोग देने में राजेश, पल्लवी, सौरभ, रंजन, आशुतोष आदि छात्र भी शामिल हैं।

chat bot
आपका साथी