Coronavirus in Azamgarh : एक और मरीज Covid-19 से संक्रमित, जिले में positive की संख्या हुई चार

आज़मगढ़ जिले में एक और मरीज Covid-19 से संक्रमित जिले में चार हुई कुल संख्या।

By Abhishek SharmaEdited By: Publish:Tue, 07 Apr 2020 12:52 PM (IST) Updated:Tue, 07 Apr 2020 05:37 PM (IST)
Coronavirus in Azamgarh : एक और मरीज Covid-19 से संक्रमित, जिले में positive की संख्या हुई चार
Coronavirus in Azamgarh : एक और मरीज Covid-19 से संक्रमित, जिले में positive की संख्या हुई चार

आजमगढ़, जेएनएन। दिल्ली के निजामुद्दीन में आयोजित तब्लीगी जमात से मुबारकपुर के नई सिकठी स्थित मदरसे में आए तीन तब्लीगियों के अलावा और एक व्यक्ति की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव मिली। चक सिकठी गांव निवासी संबंधित व्यक्ति को मेडिकल कॉलेज के आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है। साथ उसके परिजनों और संपर्क में आए लोगों का भी परीक्षण कराया जाएगा। तब तक के लिए प्रभावित व्यक्ति के परिवार को भी नोटिस देकर होम क्वारंटाइन कर दिया गया है।

डीएम नागेंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि तब्लीगी जमात से वापस आए लोगों से मदरसे में चक सिकठी के 17 और नेवादा गांव के पांच लोग संपर्क में आए थे। तीन पॉजीटिव मिले लोगों के अलावा जमात के लोगों के संपर्क में आए 17 लोगों की रिपोर्ट केजीएमसी भेजी गई थी, जिसमें से 15 की रिपोर्ट निगेटिव आई थी, जबकि दो की रिपोर्ट का इंतजार था। उसमें से एक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई और दूसरे की रिपोर्ट का इंतजार है। उन्होंने बताया कि इन दोनों को शिवालिक क्वारंटाइन सेंटर में रखा गया था। दूसरे को वहां अलग रखने की व्यवस्था सुनिश्चित कर दी गई है। सैनिटाइज भी करा दिया गया है। इसके अलावा अन्य 14 संदिग्धों की रिपोर्ट का इंतजार है, जिन्हें विभिन्न स्कूलों में क्वारंटाइन किया गया है।

13 जमातियों को किया गया क्वारंटाइन

तब्लीगी जमात से लौटे 13 जमातियों को रानी की सराय के कोटिला स्थित स्कूल में बने क्वारंटाइन सेंटर में रखा गया है। इनमें से तीन जमाती सोमवार की रात और बाकी के 10 मंगलवार को क्वारंटाइन किए गए जो जिला अस्पताल से आए थे। सभी संभल जिले के रहने वाले हैं। प्रभारी चिकित्साधिकारी सत्यप्रकाश ने बताया कि 10 की जांच रिपोर्ट निगेटिव है। तीन जमातियों को रिपोर्ट आनी अभी बाकी है। उन्होंने बताया कि यहां पहले से ही एक संदिग्ध जमाती समेत चार लोगों को क्वारंटाइन किया गया था। चिकित्सकों की टीम जांच में लगी है। पुलिस ने सोमवार को फूलपुर, पवई व सरायमीर के तीन जमातियों को पकड़कर लाई थी।

chat bot
आपका साथी