काशी में अब गंगा की लहरों पर चलेगा क्रूज, 12 करोड़ का बजट मंजूर

रिवर क्रूज दो फ्लैट डेक का होगा, ज्यादातर हिस्सा खुला रहेगा ताकि लोग 'मेन और अपर डेक' पर खड़े होकर गंगा का नजारा ले सकें।

By Amal ChowdhuryEdited By: Publish:Sun, 19 Nov 2017 10:51 AM (IST) Updated:Sun, 19 Nov 2017 12:27 PM (IST)
काशी में अब गंगा की लहरों पर चलेगा क्रूज, 12 करोड़ का बजट मंजूर
काशी में अब गंगा की लहरों पर चलेगा क्रूज, 12 करोड़ का बजट मंजूर

वाराणसी (संग्राम सिंह)। गंगा में बहुत सैर कर चुके नाव पर, अब जल्द रिवर क्रूज से भी गंगा के नजारे देखिए। जी हां, अप्रैल 2018 तक गंगा में भी क्रूज चलाने की तैयारी है। प्रोजेक्ट की सहमति के बाद अब पर्यटन मंत्रलय ने शनिवार को बजट भी स्वीकृत कर दिया है। करीब 12 करोड़ रुपये यूपी पर्यटन विभाग के खाते में इसी महीने के आखिर में जारी हो जाएगा। आवंटन के बाद स्वीकृत डिजाइन के हिसाब से क्रूज के निर्माण का वर्क आर्डर जारी होगा।

रिवर क्रूज दो फ्लैट डेक का होगा। ज्यादातर हिस्सा खुला रहेगा ताकि लोग 'मेन और अपर डेक' पर खड़े होकर गंगा का नजारा ले सकें। अस्सी घाट से राजघाट तक क्रूज प्रतिदिन पांच किलोमीटर की यात्र कराएगी।

इसका टिकट शुल्क अभी तय नहीं है लेकिन, टिकट मोबाइल एप से प्राप्त किया जा सकेगा। यूपी पर्यटन विभाग कोलकाता की कंपनी को डिजाइन के हिसाब से ही क्रूज का निर्माण कराने का वर्क आर्डर जारी करने जा रहा है।

क्रूज के अंदर ये सुविधाएं: वातानुकूलित एक, घुमावदार कुर्सी 36, 45 केवीए जेनरेटर सेट 1, ग्लास दरवाजा 1, राउंड टेबल 9, दरवाजा 2, टॉयलेट व वाश बेसिन 2, किचन, बिलिंग व बार काउंटर 1, आठ टन क्षमता के एसी 2, फ्रेश वाटर पंपिंग सिस्टम 1, मेन स्वीच बोर्ड के साथ इलेक्टिक सिस्टम 1, बैट्री चार्जर 1, हैवी ड्यूटी बैटरी 4, फ्यूल-वाटर व ग्रे वाटर टैंक 1, डेक एरिया में टेबल 11, डेक एरिया में कुर्सी 44 व 80 लाइफ जैकेट।

यह भी पढ़ें: सड़क हादसे रोकने को योगी सरकार ने कसी कमर

तकनीकी कसौटी पर रिवर क्रूज:
- लंबाई: 19.50 मीटर
- चौड़ाई: 08.0 मीटर
- स्पीड: 11.11 से 14.82 किमी. प्रतिघंटा
- इंजन क्षमता: 240 हार्सपॉवर कन्वेंशनल
- फ्यूल: 400 लीटर
- फ्रेश वाटर: 1000 लीटर
- ब्लैक व ग्रे वाटर: 1000 लीटर
- अधिकतम यात्री क्षमता: 94 सीट

यह भी पढ़ें: फेल होने के डर से लखनऊ में कक्षा नौ के छात्र ने लगाई फांसी

chat bot
आपका साथी