चंदौली में नहाते समय गंगा नदी में डूबा बालक, एनडीआरएफ की टीम खोजबीन में जुटी

मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के कुंडा खुर्द गांव के समीप गंगा नदी में स्नान करते समय गहरे पानी में चले जाने से एक आठ वर्षीय बालक की मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से शव की तलाश की लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी।

By Abhishek SharmaEdited By: Publish:Wed, 14 Apr 2021 03:59 PM (IST) Updated:Wed, 14 Apr 2021 03:59 PM (IST)
चंदौली में नहाते समय गंगा नदी में डूबा बालक, एनडीआरएफ की टीम खोजबीन में जुटी
स्नान करते समय गहरे पानी में चले जाने से एक आठ वर्षीय बालक डूब गया।

चंदौली, जेएनएन। मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के कुंडा खुर्द गांव के समीप गंगा नदी में स्नान करते समय गहरे पानी में चले जाने से एक आठ वर्षीय बालक डूब गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से शव की तलाश की लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी। कुछ देर बाद एनडीआरएफ की टीम भी पहुंच गई। टीम बच्‍चे की खोजबीन करने में लगी हुई है।

कुंडाखुर्द निवासी राधेश्याम (8) अपने कुछ साथियों के साथ गंगा नदी में नहाने के लिए गया था। नहाते समय वह अचानक डूबने लगा। यह देख उसके साथी शोरगुल मचाने लगे। आसपास के गोताखोर मौके पर पहुंचे लेकिन तब तक बालक गहरे पानी में समा गया। ग्रामीणों ने तत्काल घटना की जानकारी पुलिस को दी।

जानकारी होने के कुछ देर बाद एनडीआरएफ के सदस्य भी पहुंच गए और बालक की तलाश करने लगे। मौके पर भारी संख्या में लोगों की भीड़ एकत्र हो गई। उधर घटना की जानकारी हुई तो परिजन भी आनन फानन गंगा नदी के समीप पहुंच गए। वहीं हादसे की जानकारी के बाद बालक के परिजनों में कोहराम मच गया।

chat bot
आपका साथी