Coronavirus Varanasi City News Update काशी में फिर टूटा रिकॉर्ड, एक ही दिन में 115 संक्रमित मिले

वाराणसी में एक बार फिर रिकाॅर्ड टूट गया है। सोमवार की दोपहर तक 115 और कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए हैं। बीएचयू लैब से 500 रिपोर्ट के परिणाम प्राप्‍त हुए जिनमें ये नए केस सामने आए।

By Saurabh ChakravartyEdited By: Publish:Mon, 20 Jul 2020 01:31 PM (IST) Updated:Tue, 21 Jul 2020 12:40 AM (IST)
Coronavirus Varanasi City News Update काशी में फिर टूटा रिकॉर्ड, एक ही दिन में 115 संक्रमित मिले
Coronavirus Varanasi City News Update काशी में फिर टूटा रिकॉर्ड, एक ही दिन में 115 संक्रमित मिले

वाराणसी, जेएनएन। सोमवार को मिली 927 की कोरोना जांच रिपोर्ट में रिकार्ड 115 पॉजिटिव मिले हैं। एक मौत के साथ कोरोना से मरने वालों की संख्या 34 हो गई है। इस तरह जिले में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ कर 1386 हो गई जबकि सक्रिय मरीजों की संख्या 768 है। वहीं 24 घंटे में रिकार्ड 48 मरीज ठीक भी हुए हैं। रिपोर्ट निगेटिव आने पर उन्हेंं स्वस्थ घोषित करते हुए अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। अब तक कुल 585 मरीज स्वस्थ होकर अपने घरों को जा चुके हैं।

रविवार शाम से सोमवार सुबह तक बीएचयू लैब से प्राप्त 500 जांच रिपोर्ट में से 90 व शाम तक मिले 473 रिपोर्ट में से 25 सहित कुल 115 नए संक्रमित मिले हैं। वहीं थाना दशाश्वमेध अगस्तकुंड निवासी 68 वर्षीय कोरोना पॉजिटिव वृद्ध की मौत हो गई। वे पूर्व से हाइपरटेंशन से ग्रसित थे, जिसका इलाज भी चल रहा था। इस तरह अब तक कुल 34 लोगों की मौत कोरोना से हो चुकी है। 719 आरटीपीसीआर सहित कुल 1541 संदिग्धों के सैंपल सोमवार को लिए गए। इनके अलावा 3252 सैंपलों का परीक्षण किया जाना भी अभी बाकी है।

मंडलीय अस्पताल में घूमते मिले कोरोना संदिग्ध

कबीरचौरा स्थित मंडलीय अस्पताल में 15 से अधिक कोरोना संदिग्ध मरीज भर्ती किए जा चुके हैं। इनमें कई वार्ड के बाहर घूमते भी नजर आए जिन्हेंं देख वार्ड में भर्ती अन्य मरीज व उनके तीमारदार भयभीत हो गए। मंडलीय अस्पताल में कभी कोरोना पॉजिटिव तो कभी संदिग्ध मरीजों के बाहर टहलने से भय का माहौल है। संदिग्ध मरीज इमरजेंसी वार्ड में भर्ती हैं। ओपीडी बंद होने के बाद सामान्य मरीज इमरजेंसी ही पहुंच रहे हैं। यहां संदिग्ध मरीजों को आराम से बाहर टहलते देख अन्य खुद असुरक्षित महसूस कर रहे हैं।

पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीम कांट्रैक्ट ट्रेसिंग में जुटी

पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीम उसकी कांट्रैक्ट ट्रेसिंग संकलित कर रही है। वहीं स्थानीय बडागांव कस्बा निवासी मृत व्यक्ति आजमगढ़ में रहकर नौकरी करता था। चार दिन पूर्व वह घर वापस आया था। शुक्रवार को बीएचयू स्थित चिकित्सालय में कोरोना जांच करवाने गया था। अभी तक उसकी जांच रिपोर्ट नहीं आई है। इस वावत पूछे जाने पर प्रभारी चिकित्साधिकारी डाॅ. शेर मुहम्मद ने बताया कि मृतक संदिग्ध मरीज की कोरोना जांच की रिपोर्ट मंगलवार को आएगी। ऐसी स्थिति में परिजन शव का दाह संस्कार करने के बाद घर में ही आइसोलेट रहेंगे। रिपोर्ट आने के बाद चिकित्सकीय टीम अपनी कार्रवाई करेगी।

chat bot
आपका साथी