आजमगढ़ में पत्नी से विवाद की नाराजगी में मजदूर ने दी जान, साइकिल के ट्यूब से गला कस लिया

आजमगढ़ के तहबरपुर थाना क्षेत्र के धनिया कुड़ी गांव में बुधवार की रात मजदूर ने ट्यूब से गला कसकर आत्महत्या कर ली।

By Saurabh ChakravartyEdited By: Publish:Thu, 12 Mar 2020 12:25 PM (IST) Updated:Thu, 12 Mar 2020 12:25 PM (IST)
आजमगढ़ में पत्नी से विवाद की नाराजगी में मजदूर ने दी जान, साइकिल के ट्यूब से गला कस लिया
आजमगढ़ में पत्नी से विवाद की नाराजगी में मजदूर ने दी जान, साइकिल के ट्यूब से गला कस लिया

आजमगढ़, जेएनएन।  तहबरपुर थाना क्षेत्र के धनिया कुड़ी गांव में बुधवार की रात मजदूर ने ट्यूब से गला कसकर आत्महत्या कर ली। आत्मघाती कदम उठाने के पीछे पत्नी से विवाद की नाराजगी बताई जा रही है। पुलिस असलियत जानने के लिए छानबीन में जुट गई है।

धनिया कुड़ी गांव के कन्हैया निषाद (40) का अपनी पत्नी से होली के दिन विवाद हुआ था। परिवार के लोगों ने बताया कि बुधवार की रात करीब 10 बजे कन्हैया शराब के नशे में धुत होकर घर पहुंचे थे। इसी बात को लेकर उनका पत्नी से फिर विवाद हो गया। इससे नाराज होकर उन्होंने बांका से अपना गला काटने की कोशिश की, लेकिन उनकी पत्नी ने रोक दिया। इसके बाद कन्हैया ने घर में रखे साइकिल का ट्यूब लेकर अपना गला कसने लगा। परेशान पत्नी को अनहोनी की आशंका हुई तो पास-पड़ोस के लोगों को बुलाने चली गई। करीब 10 से 15 मिनट बाद लौटी तो देर हो चुकी थी। चीख-पुकार मची तो लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। कन्हैया के तीन पुत्र व तीन पुत्री हैं। वह मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करते थे। तहबरपुर थानाध्यक्ष ने कहा कि उन्हें इस घटना की कोई सूचना नहीं मिली है।

युवक ने चाकू से काटा अपना गला

सिधारी थाना क्षेत्र के घोरठ गांव निवासी रवि उपाध्याय (30) पुत्र शिवदानी उपाध्याय मंगलवार की दोपहर अपनी मां माधुरी देवी को कुल्हाड़ी लेकर मारने के लिए दौड़ाया था। भागकर मां ने किसी तरह अपनी जान बचाई। मां का कहना है कि बड़ा पुत्र कृष्णकांत जब घर आया तो उसने रवि की हरकत को बताया। कृष्णकांत अपने छोटे भाई से पूछने के लिए गया तो दोनों में मारपीट हो गई। मारपीट के बाद कृष्णकांत नाराज होकर चला गया। इधर शाम को रवि ने चाकू से स्वयं का गला काट लिया। रवि को रक्तरंजित हालत में परिवार के लोग जिला अस्पताल लेकर गए। हालत गंभीर देख डाक्टर ने रेफर कर दिया। रवि को शहर के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सिधारी थाना के प्रभारी इंस्पेक्टर विनय मिश्र ने कहा कि इस मामले में परिवार के दो लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है।

chat bot
आपका साथी