आजमगढ़ डिस्ट्रिक एडमिनिस्ट्रेशन बैडमिंटन चैम्पिनशिप में डीआइजी सुभाष चन्द्र दुबे चारों वर्ग में चैंपियन

फाइनल मैच के पश्चात डी आइजी सुभाष चन्द्र दुबे ने अच्छे आयोजन पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि आयोजन सचिव सौरभ राय के नेतृत्व में जिला बैडमिंटन संघ की टेक्निकल टीम ने जिस प्रकार से यह आयोजन किया है वह काबिले तारीफ है।

By Abhishek SharmaEdited By: Publish:Fri, 26 Mar 2021 01:51 PM (IST) Updated:Fri, 26 Mar 2021 02:07 PM (IST)
आजमगढ़ डिस्ट्रिक एडमिनिस्ट्रेशन बैडमिंटन चैम्पिनशिप में डीआइजी सुभाष चन्द्र दुबे चारों वर्ग में चैंपियन
आजमगढ़ डिस्ट्रिक एडमिनिस्ट्रेशन बैडमिंटन चैम्पिनशिप में डीआइजी सुभाष चन्द्र दुबे चारों वर्ग में चैंपियन घोषित किए गए।

आजमगढ़, जेएनएन। जिला बैडमिंटन एसोसिएशन के तत्वावधान में आयोजित दो दिवसीय आजमगढ़ डिस्ट्रिक एडमिनिस्ट्रेशन बैडमिंटन चैम्पिनशिप पुरस्कार वितरण समारोह के साथ संपन्न हो गई। फाइनल मैच के पश्चात डी आइजी सुभाष चन्द्र दुबे ने अच्छे आयोजन पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि आयोजन सचिव सौरभ राय के नेतृत्व में जिला बैडमिंटन संघ की टेक्निकल टीम ने जिस प्रकार से यह आयोजन किया है वह काबिले तारीफ है। पूरा आयोजन बहुत ही योजनाबद्ध तरीके से संपादित किया गया और सभी को अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने का अवसर भी मिला। कहा कि जब भी कोई अच्छा आयोजन होगा में खुद शामिल रहूंगा।

इस अवसर पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत ने कहा कि प्रशासनिक अधिकारी वर्ग हेतु इस प्रकार का आयोजन बहुत कम होता है और वह भी इतनी निष्ठा और लगन के साथ तो मैं रजिस्ट्रार सदर के साथ साथ अजेंद्र राय और उनकी पूरी टीम को बधाई देता हूं तथा सभी के मंगलमय भविष्य की कामना करता हूं।

 

शुक्रवार को खेले गए मैच के परिणाम इस प्रकार रहे

पुरुष एकल वेट्रेन वर्ग में सुभाष दुबे ने सौरभ राय को सेमीफाइनल में 21-15, 21-11 से पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया तथा दूसरे सेमीफाइनल में दीनानाथ यादव ने सौरभ सक्सेना को 21-11, 21 -12 से हराकर फाइनल  में प्रवेश किया। इस एकल ग्रुप के फाइनल मुकाबले में सुभाष दुबे ने दीना नाथ यादव को 21-18 , 22-20 से सीधे सेटों में हराकर खिताब जीता। पुरुष युगल वेटरन वर्ग में विजय विश्वास पंत एवं सुभाष दुबे ने दीनानाथ यादव व संतोष पांडे को 21-13, 21-13 से पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया तथा विजय विश्वास और सुभाष दुबे ने फाइनल में सौरभ सक्सेना व कृष्ण मुरारी श्रीवास्तव को 21-8, 21-13 से पराजित कर खिताब हासिल किया। इस प्रकार डीआइजी सुभाष चन्द्र दुबे ने चैंपयनशिप में चार खिताब तथा मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत ने दोहरा खिताब जीता।

 

आयोजन के दौरान सचिव सौरभ राय,जयपुरिया स्कूल के प्रबंध निदेशक आलोक जायसवाल, उप क्रीड़ाधिकरी  राज नारायण सिंह, पुनीत राय आदि ने अतिथिगण का स्वागत बुके द्वारा किया तथा पुरस्कार वितरण कार्यक्रम समन्न किया। इस अवसर पर, अशेष सिंह, अम्बर सिंह जुगनू, आशीष श्रीवास्तव, विजय सिंह, सुनील दत्त विश्वकर्मा, श्रीवास्तव, महेंद्र यादव,सुभाष भारती, संदीप राय, दीना नाथ यादव, संतोष पाण्डेय, के एम श्रीवास्तव, सत्‍‍‍‍‍येंद्र उपाध्याय, पवन पांडेय, करण श्रीवास्तव आदि लोग उपस्थित रहे। सभी प्रतिभगियों तथा अतिथियों के प्रति आभार अजेंद राय ने व्यक्त किया।

chat bot
आपका साथी