काशी में कबीर दास की झोपड़ी का उद्घाटन करने आएंगे छत्तीसगढ़ के विधानसभा अध्यक्ष

एमपीथ्री आडियो के माध्यम से कबीर स्वयं अपने जीवन की कहानी सुनाएंगे। यह आडियो झोपड़ी में लगे सेंसर से संचालित होगा। किसी आगंतुक के पहुंचते ही सेंसर सक्रिय हो जाएगा और बाल कबीर की वाणी रिकार्डेड आडियो के साथ ही झोपड़ी में गूंजने लगेगा।

By Abhishek sharmaEdited By: Publish:Wed, 24 Feb 2021 12:16 PM (IST) Updated:Wed, 24 Feb 2021 12:16 PM (IST)
काशी में कबीर दास की झोपड़ी का उद्घाटन करने आएंगे छत्तीसगढ़ के विधानसभा अध्यक्ष
कबीरचौरा महोत्सव के तीसरे व अंतिम दिन बुधवार को कबीरमठ मूलगादी परिसर में बनी कबीर की झोपड़ी का उद्घाटन होगा।

वाराणसी, जेएनएन। कबीर महोत्सव के तीसरे व अंतिम दिन बुधवार को कबीरमठ मूलगादी परिसर में बनी कबीर की झोपड़ी का उद्घाटन होगा। यह जानकारी मठ के महंत आचार्य विवेकदास ने दी। उन्होंने बताया कि कबीर के जीवन-दर्शन व कर्मयोग के सिद्धांत लूम को दर्शाने वाली इस हाइटेक झोपड़ी का उद्घाटन छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डा. चरनदास महंत करेंगे।

इस मौके पर उनकी धर्मपत्नी ज्योत्स्ना महंत भी होंगी। उद्घाटन समारोह दोपहर बाद 2.30 बजे आयोजित किया गया है। उन्होंने बताया कि कबीर की झोपड़ी में बाल कबीर की वाणी में हर आगंतुक का स्वागत करते हुए आवाज गूंजेगी। इसके लिए तैयारियां भी इन दिनों जोरों पर है, परिसर में इन दिनों निर्माण को अंतिम रूप देने की तैयारी है। 

एमपीथ्री आडियो के माध्यम से कबीर स्वयं अपने जीवन की कहानी सुनाएंगे। यह आडियो झोपड़ी में लगे सेंसर से संचालित होगा। किसी आगंतुक के पहुंचते ही सेंसर सक्रिय हो जाएगा और बाल कबीर की वाणी रिकार्डेड आडियो के साथ ही झोपड़ी में गूंजने लगेगा। सात मिनट में कबीर का जीवन और दर्शन समझाने तथा लूम की खटर-पटर की आवाज गूंजेगी।

chat bot
आपका साथी