भाजपा रामनगर मंडल अध्यक्ष के लिए हुई हाथापाई ; 19 ने किया नामांकन,15 बचे अध्यक्षीय की दौड़ में

भाजपा में इन दिनों हो रहे रामनगर मण्डल अध्यक्ष चुनाव में कार्यकर्ता जमकर आरोप प्रत्यारोपण लगा रहे है।

By Saurabh ChakravartyEdited By: Publish:Mon, 14 Oct 2019 08:38 PM (IST) Updated:Mon, 14 Oct 2019 09:12 PM (IST)
भाजपा रामनगर मंडल अध्यक्ष के लिए हुई हाथापाई ; 19 ने किया नामांकन,15 बचे अध्यक्षीय की दौड़ में
भाजपा रामनगर मंडल अध्यक्ष के लिए हुई हाथापाई ; 19 ने किया नामांकन,15 बचे अध्यक्षीय की दौड़ में

वाराणसी, जेएनएन। प्रदेश नेतृत्व के आदेश पर चल रही पार्टी पदाधिकारियों के चयन मे हंगामा का मामला ठंडा नहीं हो रहा है। अनुशासित पार्टी मानी जाने वाली भाजपा में इन दिनों हो रहे मण्डल अध्यक्ष चुनाव में कार्यकर्ता जमकर आरोप प्रत्यारोपण लगा रहे है। तो वही आपस में तू-तू, मैं-मैं से शुरु हुआ विवाद हाथापाई तक पहुंच जा रहा है। जिससे पार्टी की जहां किरकिरी हो रही हैं वहीं कार्यकर्ता अनुशासनहीनता का भी परिचय दे रहे हैं।

ऐसा ही मामला सोमवार को भाजपा रामनगर मण्डल अध्यक्ष पद के लिए हुए चुनाव में भी देखने को मिला। जहां चुनाव अधिकारी के सामने ही कार्यकर्ता आपस में विवाद व हाथापाई करने पर उतारू हो गए जा रहे थे। तो वहीं अशोक जायसवाल व डॉ अनुपम गुप्ता ने चुनाव प्रक्रिया पर सवाल खड़े करते हुए बीते दो दिनों में पुराने बूथ अध्यक्षों की सूची बदलते हुए नयी सूची बनाने का आरोप लगाया। हालांकि तमाम आरोपों, भारी हंगामे व हाथापाई के बाद चुनाव अधिकारी आर बी सिंह व अशोक सेठ के निर्देशन में चुनाव की प्रक्रिया सम्पन्न हो गयी। देर शाम तक चले चुनाव प्रक्रिया में कुल 19 प्रत्याशियों ने नामांकन किया। मण्डल अध्यक्ष सम्बन्धी आवश्यक अहर्ताएं पूरी न करने के क्रम में  राकेश कुमार सिंह, गौरव गुप्ता व अनिरुध्द कन्नौजिया का नामांकन रद कर दिया गया । प्रत्याशी अवधेश कुशवाहा की अनुपस्थिति को लेकर प्रत्याशी जितेंद्र पाण्डेय व सभासद अशोक अग्रहरि में नोक झोंक हो गयी।अन्य लोगो ने बीच बचाव कर मामले को शान्त कराया।फिर भी दोनों गुटों के समर्थकों में काफी देर तक गहमागहमी रही।अंत मे चुनाव समिति द्वारा अवधेश कुशवाहा का नाम चुनाव प्रक्रिया से बाहर कर दिया । बचे कुल 15 प्रत्याशियों के लिए 52 बूथ अध्यक्षो में से 43 ने अपने अपने विचारों से चुनाव अधिकारी से अवगत कराया।  चुनाव अधिकारी आर बी सिंह ने बताया कि चुनाव प्रक्रिया की पूरी रिपोर्ट से भाजपा आला कमान को सूचित कर दिया जायेगा।बुथ अध्यक्षो के वार्ता के आधार पर पांच प्रमुख उम्मीदवार सृजन श्रीवास्तव, राजेंद्र शंकर सिंह पटेल, राजकुमार सिंह,प्रिति सिंह तथा अजय प्रताप सिंह के नाम को जिला कमेटी को सौंप दिया गया है। शीघ्र नए मण्डल अध्यक्ष की घोषणा की जाने की सम्भावना है।

इन्होंने किया अध्यक्ष पद के लिए दावेदारी

सोमवार देर शाम तक हुए  चुनाव में कुल 19 प्रत्याशियों ने नामांकन किया । नामांकन करने वालो में राकेश कुमार सिंह, अनिल कुमार गुप्ता, रितेश पाल, संतोष शर्मा, प्रीति सिंह, जितेंद्र कुमार पाण्डेय, संतोष कुमार, अजय प्रताप सिंह, राजेन्द्र शंकर पटेल, राजकुमार सिंह, अशोक अग्रहरि, दीपक कन्नौजिया, विमलेश सिंह, कुलदीप वर्मा, जय सिंह चौहान,अवधेश कुशवाहा,सृजन श्रीवास्तव,अनिरुध्द कन्नौजिया,गौरव गुप्ता रहे।

chat bot
आपका साथी