तृतीय खेलो इंडिया यूथ गेम गुवाहाटी में खेलेगा गाजीपुर जिले का 'आकाश', आेलंपिक खेल बनाया लक्ष्‍य

आकाश यादव का चयन अंडर 17 बालक वर्ग एथलेटिक्स के शॉट-पुट इवेंट में किया गया है।

By Abhishek SharmaEdited By: Publish:Sat, 04 Jan 2020 10:41 AM (IST) Updated:Sat, 04 Jan 2020 10:41 AM (IST)
तृतीय खेलो इंडिया यूथ गेम गुवाहाटी में खेलेगा गाजीपुर जिले का 'आकाश', आेलंपिक खेल बनाया लक्ष्‍य
तृतीय खेलो इंडिया यूथ गेम गुवाहाटी में खेलेगा गाजीपुर जिले का 'आकाश', आेलंपिक खेल बनाया लक्ष्‍य

गाजीपुर, जेएनएन। तृतीय यूथ खेलो इंडिया गेम का आयोजन 9 जनवरी 2020 से 22 जनवरी 2020 तक आसाम के गुवाहाटी शहर में किया जाएगा। 14 दिन तक चलने वाले इन खेलों में देश भर के सर्वोच्च एथलीट अपना शानदान प्रदर्शन कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे।

इसमें देवकली के आकाश यादव का चयन अंडर 17 बालक वर्ग एथलेटिक्स के शॉट-पुट इवेंट में किया गया है। आकाश यादव वर्तमान में 'आर्मी स्पोर्ट्स इंस्टीट्यूट' पुणे में कोच सूबेदार राकेश रावत के देखरेख में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। आकाश यादव मूल रूप से गाजीपुर जिले में देवकली के निवासी हैं। हाल ही में संपन्न हुई जूनियर राष्ट्रीय एथलेटिक मीट में आकाश यादव को अंडर 17 बालक वर्ग में शॉट- पुट इवेंट में चौथा स्थान प्राप्त हुआ था।

आकाश यादव अपने वर्ग में देश के बेहतरीन थ्रोअर हैं। दैनिक जागरण से बातचीत में उन्होंने बताया कि उनका लक्ष्य ओलंपिक खेलों में गोल्ड मेडल प्राप्त कर अपने देश के गौरव को बढ़ाना है। फ‍िलहाल आगे होने वाले आयोजनों में बेहतर प्रदर्शन कर देश के चयनकर्ताओं का भी ध्‍यान आकर्षण करना है। 

chat bot
आपका साथी