अभिनय सम्राट दिलीप कुमार का वाराणसी में मना जन्‍मदिन, मछलियों को चारा खिलाकर की दुआख्वानी

HAPPY BIRTHDAY DILIP KUMAR अभिनय सम्राट दिलीप कुमार के जन्मदिन के अवसर पर वाराणसी में डर्बीशायर क्‍लब के सदस्यों ने पितरकुंडा तालाब पर शुक्रवार को मछलियों को चारा खिलाकर दुआख्वानी की। क्‍लब के सदस्‍यों ने इस दौरान पोस्‍टर बैनर के साथ लंबी उम्र की दुआ भी मांगी।

By Abhishek SharmaEdited By: Publish:Fri, 11 Dec 2020 03:55 PM (IST) Updated:Fri, 11 Dec 2020 05:29 PM (IST)
अभिनय सम्राट दिलीप कुमार का वाराणसी में मना जन्‍मदिन, मछलियों को चारा खिलाकर की दुआख्वानी
डर्बीशायर क्‍लब के सदस्यों ने पितरकुंडा तालाब पर शुक्रवार को मछलियों को चारा खिलाकर दुआख्वानी की।

वाराणसी, जेएनएन। अभिनय सम्राट दिलीप कुमार के जन्मदिन के अवसर पर वाराणसी में डर्बीशायर क्‍लब के सदस्यों ने पितरकुंडा तालाब पर शुक्रवार को मछलियों को चारा खिलाकर दुआख्वानी की। फ‍िल्‍‍‍म कलाकारों को समर्पित संस्‍था डर्बीशायर क्‍लब के सदस्‍यों ने इस दौरान पोस्‍टर बैनर के साथ लंबी उम्र की दुआ भी मांगी। डर्बीशायर क्लब वाराणसी के तत्वावधान में शुक्रवार दोपहर पितरकुंडा पोखरा के पास अभिनय सम्राट दिलीप कुमार के 98 वें जन्मदिन के अवसर पर क्लब अध्यक्ष शकील अहमद जादूगर के नेतृत्व में दिलीप साहब के स्वस्थ व दीर्घायु रहने की कामना के साथ दुआख्‍वानी की गई।

इस मौके पर शकील अहमद ने कहा कि दिलीप कुमार साहब का जन्म 11 दिसंबर 1922 को पाकिस्‍तान (तत्‍कालीन हिंदुस्‍तान ) के पेशावर में हुआ था। दिलीप साहब के 12 भाई व बहने थींं। उनके पिता लाला गुलाम सरवर पेशावर में फल विक्रेता थे। बंटवारे के बाद अपने परिवार के साथ वह भारत आ गए। दिलीप साहब ज्वार भाटा, मधुमति के बाद यूसुफ खान से दिलीप कुमार बन गए। आज भी लोग मुगले आजम में दिलीप साहब के बेजोड़ अभिनय को नहीं भूल पाए हैं। फ‍िल्‍म के बाद तो उन्हें बॉलीवुड का अभिनय सम्राट ही कहा जाने लगा दिलीप साहब ने पैगाम, नया दौर, राम और श्याम, गंगा जमुना, आदमी, गोपी, बैराग चर्चा में रही है। 80 के दशक में बनी क्रांति, विधाता, शक्ति, ईमानदार, सौदागर, कर्मा जैसी फिल्मों ने दिलीप साहब को एक्टिंग इंस्टीट्यूट बना दिया। जाने कितने अवार्ड उनकी झोली में आए। अमिताभ बच्चन और शाहरुख खान जैसे ना जाने कितने लोग दिलीप साहब को आदर्श मानकर फिल्मों में सफल रहे।

बताया कि इन दिनों दिलीप साहब की तबीयत नासाज चल रही है इसलिए डर्बीशायर क्लब ने दिलीप साहब के 98 वें जन्मदिन पर पितरकुंडा पोखरी में मछलियों को चारा खिलाने के साथ उनके हमेशा स्वस्थ और दीर्घायु रहने की कामना की। इसके साथ ही उन्होंने केंद्र सरकार से मांग किया कि अभिनय सम्राट दिलीप साहब को भारत रत्न से सम्मानित किया जाए यही उनके जन्मदिन पर अनमोल तोहफा होगा। इस दौरान हैदर, मौलाना हाजी असलम, मनाऊ, लक्ष्मण पांडे, सादिक हसन, विकी, हुसैन अंसारी, नजीर अंसारी सहित तमाम लोग मौजूद रहे। 

chat bot
आपका साथी