सौर ऊर्जा का बेहतर प्रयोग : केंद्रीय मंत्री डा. महेंद्रनाथ पांडेय की पहल पर काशी में 400 सोलर लाइटें

अब ऊर्जा संरक्षण के क्रम में शहर में विभिन्‍न जगहों पर सोलर लाइटें भी लगाने की तैयारी शुरू हो गई है।

By Abhishek SharmaEdited By: Publish:Wed, 19 Feb 2020 01:18 PM (IST) Updated:Wed, 19 Feb 2020 01:18 PM (IST)
सौर ऊर्जा का बेहतर प्रयोग : केंद्रीय मंत्री डा. महेंद्रनाथ पांडेय की पहल पर काशी में 400 सोलर लाइटें
सौर ऊर्जा का बेहतर प्रयोग : केंद्रीय मंत्री डा. महेंद्रनाथ पांडेय की पहल पर काशी में 400 सोलर लाइटें

वाराणसी, जेएनएन। वायु प्रदूषण की जद में रहने वाली काशी में एक ओर पर्यावरण के अनुरुप बसों के संचालन की तैयारी है तो दूसरी ओर अब ऊर्जा संरक्षण के क्रम में शहर में विभिन्‍न जगहों पर सोलर लाइटें भी लगाने की तैयारी शुरू हो गई है। इसके लिए चंदौली के सांसद डा. महेंद्रनाथ पांडेय ने पहल की है।  

केंद्रीय मंत्री डा. महेंद्रनाथ पांडेय ने अपने संसदीय क्षेत्र चंदौली के अजगरा व शिवपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए अटल ज्योति योजना के अंतर्गत 200-200 सोलर लाइटें दी है। इन्हें हालांकि पहले चरण में अभी गांवों में लगाया भी जा रहा है। डा. पांडेय के मीडिया प्रभारी श्रीनिकेतन मिश्र ने बताया कि सांसद विकास निधि से 25 फीसद अनुदान की संयुक्त वित्तीय सहायता प्राप्त इस योजना में दोनों विधानसभा क्षेत्र के सभी आठ मंडलों में 50-50 लाइटें मंडल अध्यक्षों की संस्तुति के आधार पर लगाई जा रहीं हैं। शिवपुर विधानसभा क्षेत्र में 200 लाइटें लग गईं हैं।

अजगरा क्षेत्र के चोलापुर मंडल के कटारी सेक्टर में शंकर जी एवं ठाकुर जी मंदिर के सामने सड़क पर सोमवार को लाइट लगाई गई। इसके लिए ग्रामीणों ने डा. पांडेय के प्रति आभार जताया। इसमें प्रमिला देवी, भरत सिंह, प्रकाश सिंह, महेंद्र मौर्य, गोरख सिंह, मंटू, गुड्डन, कैलाश पाल आदि शामिल हैैं। 

chat bot
आपका साथी