15 किलो खीरमोहन व 20 किलो बर्फी की गई नष्ट

15 किलो खीरमोहन व 20 किलो बर्फी की गई नष्ट

By JagranEdited By: Publish:Thu, 11 Aug 2022 04:02 AM (IST) Updated:Thu, 11 Aug 2022 04:02 AM (IST)
15 किलो खीरमोहन व 20 किलो बर्फी की गई नष्ट
15 किलो खीरमोहन व 20 किलो बर्फी की गई नष्ट

15 किलो खीरमोहन व 20 किलो बर्फी की गई नष्ट

जागरण संवाददाता, वाराणसी : रक्षाबंधन के पूर्व खाद्य सुरक्षा अधिकारियों के दल ने बुधवार को कई स्थानों पर छापेमारी की। इस दौरान अस्वास्थ्यकर परिस्थिति में रखी 35 किलोग्राम मिठाई नष्ट कराई गई। इसमें रामापुरा में 15 किलो खीरमोहन व 10 किलोग्राम तिरंगी बर्फी, परशुरामपुरा में 10 किलोग्राम बर्फी नमूने लेने के बाद नष्ट कराई गई।

सहायक आयुक्त खाद्य संजय प्रताप सिंह ने बताया कि रक्षा बंधन के पूर्व लोगों को शुद्ध मिष्ठान उपलब्ध कराने की दृष्टि से धूपचंडी, ठठरा, रामापुरा, परशुरामपुर, गौरा कला, सोयेपुर स्थित कुल 22 प्रतिष्ठानों पर छापा मारा गया। यहां से खाद्य पदार्थ छेना मिठाई, सरसों का तेल, खोया, तिरंगा बर्फी, बर्फी, पनीर, रसगुल्ला, गुलाब जामुन इत्यादि के कुल 11 नमूने लिए गए। इसके अतिरिक्त गौराकला स्थित प्रतिष्ठान से रितुश्री ब्रांड कच्चीघानी सरसों का तेल का एक, खुले का तीन नमूना संग्रहित करने के बाद कुल 1800 रुपये मूल्य का 10 किलो खुला तेल जब्त किया गया। इस कार्रवाई में मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी अमित, खाद्य सुरक्षा अधिकारी रमेश सिंह, योगेश कुमार राय, गोविंद यादव, अवनीश कुमार सिंह, रितिका केशरी आदि थे।

chat bot
आपका साथी