बीएचयू से संबद्ध स्कूलों की प्रवेश परीक्षा पूरी

वाराणसी : बीएचयू से संबद्ध स्कूलों में दाखिले के लिए शुक्रवार को कक्षा 11 कला व वाणिज्य वर्ग की प्रव

By Edited By: Publish:Sat, 23 May 2015 01:11 AM (IST) Updated:Sat, 23 May 2015 01:11 AM (IST)
बीएचयू से संबद्ध स्कूलों की प्रवेश परीक्षा पूरी

वाराणसी : बीएचयू से संबद्ध स्कूलों में दाखिले के लिए शुक्रवार को कक्षा 11 कला व वाणिज्य वर्ग की प्रवेश ली गई। इसके साथ ही स्कूल प्रवेश परीक्षा पूरी हो गई। पांच केंद्र बनाए गए थे और कुल 3082 अभ्यर्थी पंजीकृत थे। 2719 परीक्षा में शामिल हुए जबकि 363 अनुपस्थित रहे।

स्कूल बोर्ड के उपाध्यक्ष प्रो.विजय बहादुर सिंह व परीक्षा समन्वयक रवि शकर मिश्र ने बताया कि परीक्षा सकुशल पूरी हो गई है। महिला महाविद्यालय, समाज विज्ञान, कला संकाय, वाणिज्य संकाय व रसायन विभाग में केंद्र बनाया गया था।

परिणाम 15 जून तक : बताया कि स्कूलों में दाखिले के लिए हुई प्रवेश परीक्षा के परिणाम 15 जून तक आएंगे। परिणाम वेबसाइट पर अपलोड भी किए जाएंगे। संबंधित कक्षाओं की कट ऑफ मेरिट स्कूलों के नोटिस बोर्ड पर चस्पा की जाएगी।

आज की प्रवेश परीक्षा : पहली पाली में सुबह आठ बजे से एमएससी (एजी), एमएड, एलएलएम (दो वर्षीय), एमए प्रयोजनमूलक ¨हदी (पत्रकारिता) की प्रवेश परीक्षा होगी। इनके लिए वाराणसी केंद्र पर कुल 5405 तथा दूसरी पाली में तीसरे पहर तीन बजे से एप्लाइड माइक्रोबायोलॉजी की प्रवेश परीक्षा के लिए 808 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं।

chat bot
आपका साथी