आलू फिर चढ़ाव की ओर

By Edited By: Publish:Sun, 20 Apr 2014 01:00 AM (IST) Updated:Sun, 20 Apr 2014 01:00 AM (IST)
आलू फिर चढ़ाव की ओर

वाराणसी : पूर्वाचल की थोक पहड़िया मंडी में आलू की आमद कम और खपत ज्यादा होने से इसका असर दाम पर पड़ा है। लगन पर आलू की भारी खपत के चलते भी दाम चढ़ाव की ओर है। दस दिन पहले जो आलू 1200 रुपये प्रति क्विंटल बिक रहा था, अब बढ़कर 1500 रुपये हो गया है। प्रति क्विंटल करीब तीन सौ रुपये वृद्धि हुई है।

फुटकर बाजार में आलू 18 से 20 रुपये किलो बिक रहा है। कुछ मंडियों में तो फुटकर विक्रेता मनमाना दाम वसूल रहे हैं। पहड़िया मंडी के आलू के कारोबारी आरिफ ने बताया कि बरसात के कारण आलू उत्पादन पर असर पड़ा है। मंडी में आमद कम होने से भाव बढ़ गए है। दस दिन पहले बाजार में आलू 1200 से 1300 रुपये क्विंटल के उतार-चढ़ाव पर बिक रहा था। इधर तीन-चार दिनों से आपूर्ति में कमी होते ही भाव में तेजी आ गई। अचानक भाव बढ़ने की वजह एक तो आपूर्ति में कमी दूसरे कुछ कारोबारी ने आलू को स्टोर कर रखा है। ताकि ज्यादा कमाई की जा सके। उम्मीद है कि एक माह बाद बाजार में नरमी आएगी।

chat bot
आपका साथी