Move to Jagran APP

यूपी के इस महिला अस्पताल का गजब हाल; यदि गर्भवती का बीपी बढ़ा या गर्भ में बच्चे का वजन अधिक है, तो नहीं करेंगे भर्ती

Saharanpur News In Hindi यदि कोई अपनी गर्भवती महिला को लेकर आता है तो उसका सबसे पहले बीपी चेक किया जाता है। यदि बीपी बढ़ा है तो उसे भर्ती करने से मना कर दिया जाता है। यहीं नहीं यहां से महिला को मेडिकल कालेज में रेफर कर दिया जाता है। जिला महिला अस्पताल के जिम्मेदारों का कहना है कि यहां पर सुविधा नहीं है इसलिए ऐसा किया जा रहा है।

By Sarvendra Pundir Edited By: Abhishek Saxena Published: Mon, 29 Apr 2024 09:18 AM (IST)Updated: Mon, 29 Apr 2024 09:18 AM (IST)
गर्भवती महिला का बीपी बढ़ा है तो महिला अस्पताल में नहीं करेंगे भर्ती

जागरण संवाददाता, सहारनपुर। जिला अस्पताल प्रबंधन बेहतर सुविधाओं का ढोल पीटता है, लेकिन हकीकत कुछ और ही है। जिला महिला अस्पताल का हाल खराब हो चुका है। कुछ यहां के स्टाफ के व्यवहार से तो कुछ यहां सुविधा नहीं होने से।

loksabha election banner

शहर के इंदिरा कालोनी के रहने वाले हिमांशु सैनी की पत्नी शशि सैनी गर्भवती है। हिमांशु अपनी पत्नी को लेकर जिला अस्पताल में शनिवार की दोपहर में पहुंचा। वह यहां पर सबसे पहले लेबर रूम में पहुंचा, जहां पर महिलाओं को भर्ती करने के लिए दस्तावेज देने होते हैं।

हिमांशु का कहना है कि लेबर रूम में मौजूद स्टाफ ने उनकी पत्नी का बीपी चेक किया। बीपी बढ़ा हुआ आया। इसके बाद एक्सरे देखा तो बच्चे का वजन भी बढ़ा हुआ था। शशि सैनी को भर्ती करने से साफ इन्कार कर दिया।

सुविधा नहीं, इसलिए भर्ती नहीं करेंगे

इसके बाद जब महिला जिला अस्पताल की सीएमएस डा. इंदिरा सिंह से इस संबंध में पूछा तो उन्होंने बताया कि यदि गर्भवती महिला का बीपी अधिक है तो उनके पास ऐसी कोई सुविधा नहीं है, जो बीपी को वह कंट्रोल कर सके। यदि वह उसे भर्ती कर लेती है तो गर्भवती की जान को खतरा पैदा हो जाता है, इसलिए वह रेफर करना ही उचित समझती हैं। बीपी कंट्रोल करने के लिए दवाईयां दी जाती है, जो जिला महिला अस्पताल में नहीं है।

ये भी पढ़ेंः Bijnor: आईपीएस बनकर गांव पहुंचा किसान का बेटा, खुशी से झूम उठीं प्रदीप कुमार की मां, ढोल-नगाड़ों और डीजे पर नाचे ग्रामीण

गर्भवती महिला को लेकर अन्य और जांचें होती है, जो जिला महिला अस्पताल में मशीनें उपलब्ध नहीं है। इसी तरह से पेट में यदि बच्चे का वजन कम हैं तो भी गर्भवती महिला को यहां पर भर्ती नहीं किया जा रहा है। लोग परेशान होते हैं और लौट जाते है।

ये भी पढ़ेंः Arun Govil: 'जब किसी का दोहरा चरित्र सामने आता है'...राजनीति गलियारे में खूब घूमा 'रामायण के राम' का स्क्रीनशॉर्ट, गोविल ने दी सफाई

स्टाफ करता है बदतमीजी

हिमांशु सैनी ने बताया कि जब वह अपनी पत्नी को यहां पर भर्ती करने की जिद करने लगा तो स्टाफ ने उनके साथ बदतमीजी शुरू कर दी। इसके बाद वह पत्नी को लेकर मेडिकल कालेज में पहुंचा। बता दें कि कुछ दिन पहले यहां पर एक गर्भवती महिला को पीटा गया था। जिसकी सीसीटीवी फुटेज इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो गई थी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.