विवि रजिस्ट्रार ने डीएसएन कॉलेज में पकड़ी नकल

छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय (सीएसजेएमयू) कानपुर के रजिस्ट्रार व परीक्षा कंट्रोलर ने बांगरमऊ तहसील में बने परीक्षा केंद्रों को जांचते हुए नोडल केंद्र डीएसएन पीजी कॉलेज का मुआयना किया। जहां उन्होंने बीए प्रथम पाली समाजशास्त्र के पेपर में एक परीक्षार्थी को नकल करते रंगेहाथ दबोचा। कॉपी समेत मिली पर्चियों को जब्त करते हुए दूसरी कॉपी परीक्षार्थी को दी गई।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 28 Feb 2020 07:05 PM (IST) Updated:Sat, 29 Feb 2020 06:10 AM (IST)
विवि रजिस्ट्रार ने डीएसएन कॉलेज में पकड़ी नकल
विवि रजिस्ट्रार ने डीएसएन कॉलेज में पकड़ी नकल

जागरण संवाददाता, उन्नाव: छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय (सीएसजेएमयू) कानपुर के रजिस्ट्रार व परीक्षा कंट्रोलर ने बांगरमऊ तहसील में बने परीक्षा केंद्रों को जांचते हुए नोडल केंद्र डीएसएन पीजी कॉलेज का मुआयना किया। जहां उन्होंने बीए प्रथम पाली समाजशास्त्र के पेपर में एक परीक्षार्थी को नकल करते रंगेहाथ दबोचा। कॉपी समेत मिली पर्चियों को जब्त करते हुए दूसरी कॉपी परीक्षार्थी को दी गई।

शुक्रवार को सुबह सात से 10 बजे तक पहली पाली में बीए प्रथम वर्ष समाजशास्त्र का पेपर रहा। दूसरी पाली पूर्वाह्न 11 से दोपहर दो बजे तक बीए थर्ड ईयर (तीसरे वर्ष) हिदी साहित्य प्रथम व अपराह्न तीन से शाम छह बजे तक हिदी साहित्य द्वितीय विषय की परीक्षा रही। समाजशास्त्र के पेपर में विवि की टीम ने परीक्षा केंद्रों को औचक जांचा। विवि रजिस्ट्रार व परीक्षा कंट्रोलर डा. अनिल कुमार यादव की निगरानी में दो सदस्यीय टीम ने छापेमारी में डीएसएन पीजी कॉलेज में एक परीक्षार्थी को नकल करते दबोचा। उसकी कॉपी को रैंडम जांचा गया तो पन्नों के बीच रखी पर्चियां नीचे गिर गईं। इसके बाद कॉपी को जब्त करते हुए उसमें मिली पर्चियों को नत्थी किया। नकल मिलने के बाद परीक्षा कक्ष में सन्नाटा पसर गया। कक्ष निरीक्षक के चेहरे का भाव भी बदल गया। परीक्षा केंद्र व्यवस्थापक डा. मानवेंद्र सिंह के अनुसार डा. अनिल कुमार द्वारा कॉपी को रैंडम जांचा गया जिसमें एक परीक्षार्थी के पास से नकल सामग्री मिली। सीसीटीवी फुटेज भी टीम द्वारा जांचा गया।

chat bot
आपका साथी