गोशाला में अव्यवस्था होने पर एसडीएम ने लगाई फटकार

संवाद सूत्र असोहा शनिवार को एसडीएम ने ग्रामीणों की शिकायत पर ब्लाक की ग्राम पंचायत भादिन

By JagranEdited By: Publish:Sat, 11 Jul 2020 05:30 PM (IST) Updated:Sat, 11 Jul 2020 05:30 PM (IST)
गोशाला में अव्यवस्था होने पर एसडीएम ने लगाई फटकार
गोशाला में अव्यवस्था होने पर एसडीएम ने लगाई फटकार

संवाद सूत्र, असोहा : शनिवार को एसडीएम ने ग्रामीणों की शिकायत पर ब्लाक की ग्राम पंचायत भादिन में बनी गोशाला का निरीक्षण किया। इस दौरान गोशाला में अव्यवस्था मिलने पर एसडीएम ने ग्राम प्रधान व सचिव को फटकार लगाकर बीडीओ को व्यवस्था में सुधार करने का निर्देश दिया।

ग्राम पंचायत भादिन की गोशाला में अव्यवस्थाओं का बोलबाला होने पर ग्रामीणों ने एसडीएम से शिकायत की थी। जिस पर शनिवार को एसडीएम राजेश चौरसिया जांच करने गांव पहुंचे। उन्होंने गोशाला का निरीक्षण किया। जिसमें 62 पशुओं की मौजूदगी मिली। जबकि, आधे पशु बिना टैगिग के मिले। साथ ही बारिश व धूप से बचने के लिए पर्याप्त टीन शेड भी नहीं था। कीचड़ व आंशिक रूप से पानी भी भरा मिला। वहीं, भूसे की पर्याप्त व्यवस्था न मिलने पर एसडीएम ने ग्राम प्रधान व ग्राम पंचायत अधिकारी को फोन पर जमकर फटकार लगाई और बीडीओ को जांच कर रिपोर्ट देने को कहा। एसडीएम ने बताया कि डीएम को जांच रिपोर्ट भेज दी है।

chat bot
आपका साथी